अहमदाबाद में 148वीं रथयात्रा की तैयारी तेज, क्राइम ब्रांच ने सुरक्षा को लेकर अपनाई हाई-टेक रणनीति

Ahmedabad, 21 जून . Gujarat के Ahmedabad में भगवान जगन्नाथ की 148वीं रथयात्रा को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. Ahmedabad Police ने भी सुरक्षा के मद्देनजर खास बंदोबस्त किए हैं. Saturday को डीसीपी (क्राइम ब्रांच) अजीत राजयान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और रथ यात्रा को लेकर जानकारी दी.

डीसीपी अजीत राजयान ने कहा, “27 जून को भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा शहर में निकलने वाली है. इसकी तैयारी को ध्यान में रखते हुए Police बल कार्यरत है. करीब 15 हजार से अधिक लोगों के लिए बंदोबस्त किए जा रहे हैं. मूविंग के दौरान रथ यात्रा की सुरक्षा की जिम्मेदारी क्राइम ब्रांच की रहती है. इसके लिए क्राइम ब्रांच ने पूर्व तैयारियों में काफी बड़े मामले पकड़े हैं. अवैध हथियारों को लेकर कार्रवाई की जा रही है और अपराधियों की लगातार निगरानी रखी जा रही है.”

Police अधिकारी ने बताया कि बाहरी लोगों के खिलाफ भी एक्शन लिया गया है और उनकी निगरानी की जा रही है. उन्होंने कहा, “रथयात्रा के दौरान टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रहे हैं. नए स्टार्टअप्स की मदद लेकर क्राइम ब्रांच ने अलग-अलग तरह के वीडियो एनालिटिक्स, क्राउड एनालिटिक्स, गनशॉट डिडेक्शन जैसी चीजों के लिए तकनीकी स्तर पर तैयारी की है, जिसका पूरा इस्तेमाल 27 जून को रथ यात्रा में किया जाएगा.”

Ahmedabad के जमालपुर स्थित जगन्नाथ मंदिर से रथ यात्रा निकाली जाती है. यह रथयात्रा 14 किलोमीटर लंबी होती है. रथयात्रा Ahmedabad की सांस्कृतिक और धार्मिक पहचान का अभिन्न हिस्सा है. नगर निगम और मंदिर ट्रस्ट ने मिलकर सुनिश्चित किया है कि यात्रा शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रूप से संपन्न हो.

जगन्नाथ मंदिर के ट्रस्टी मोहन झा इस रथ यात्रा का महत्व बताते हैं. उन्होंने एक बयान में कहा, “यह रथयात्रा मनोरंजन का साधन नहीं, बल्कि भक्ति का एक अनुपम रूप है. जब भगवान अपने भक्तों का हालचाल जानने मंदिर से बाहर निकलते हैं तो भक्तों के सारे दुख-दर्द दूर हो जाते हैं. रथ यात्रा शहर के विभिन्न क्षेत्रों से होकर गुजरेगी और हजारों भक्त इसमें शामिल होंगे.”

इसी क्रम में हाल ही में Ahmedabad की मेयर प्रतिभा बेन जैन, नगर निगम के अधिकारियों और विभिन्न समितियों के अध्यक्षों ने रथयात्रा मार्ग का संयुक्त रूप से निरीक्षण भी किया था.

डीसीएच/एबीएम