![]()
New Delhi, 14 नवंबर . भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने Friday को बिहार में वोट काउंटिंग के बीच कहा कि शुरुआती रुझानों में एनडीए Government बनाती हुई नजर आ रही है. मैं यह बात दावे के साथ कह सकता हूं कि शुरुआती रुझानही कुछ देर बाद नतीजों में तब्दील होंगे, क्योंकि जनता ने प्रदेश में एनडीए की Government लाने का मन बना लिया है.
उन्होंने समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान राज्य की जनता ने बिहार में एनडीए को जिताने का संकल्प ले लिया था और उसी को ध्यान में रखते हुए प्रदेश में एनडीए जीत की ओर अग्रसर है. प्रदेश में पूरी तरह से एनडीए के पक्ष में माहौल बना हुआ है. सूबे की जनता एनडीए की कार्यशैली से पूरी तरह खुश है. इसी को देखते हुए प्रदेश की जनता ने फिर से एनडीए को लाने का मन बना लिया है.
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने इच्छा के विपरीत नतीजे आने पर धमकाने वालों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति हुड़दंग करने की जुर्रत करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का अधिकार हमारा संविधान हमें देता है. ऐसी कार्रवाई करने से हमें कोई नहीं रोक सकता.
उन्होंने कहा कि अगर कोई हुड़दंग करने के लिए सड़क पर उतरेगा तो निश्चित तौर पर उसका उपचार कर दिया जाएगा और ऐसा करने में हम कोई लापरवाही नहीं बरतेंगे.
भाजपा प्रवक्ता तुहिन सिन्हा ने कहा कि शुरुआती रुझानों से यह साफ हो चुका है कि परिणाम आशा के अनरूप ही आने वाले हैं. एनडीए भव्य जीत की ओर अग्रसर है और 160 से 170 सीटें जीतने जा रहा है. हमारा ‘एमवाय फैक्टर (महिला और युवा) उनके एमवाय (मुसलमान और यादव) से कहीं ज्यादा प्रभावी है.
उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब जंगलराज को किसी भी कीमत पर स्वीकार करने वाली नहीं है और जो लोग भी हिंसा की बात करेंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी.
उन्होंने दावा किया कि बिहार की मौजूदा स्थिति को देखने के बाद यह साफ जाहिर होता है कि राजद और कांग्रेस पार्टी अगले दस साल तक वनवास में रहने वाली है. रही बात कांग्रेस की तो इसका अब पूरी तरह पैकअप होने वाला है. इसके लिए प्रदेश में किसी भी प्रकार की सकारात्मक स्थिति पैदा होने वाली नहीं है. कांग्रेस और राजद पर से प्रदेश की जनता का भरोसा पूरी तरह से उठ चुका है.
भाजपा प्रवक्ता तुहिन सिन्हा ने कहा कि मैं कहता हूं कि अगर कांग्रेस को दस सीटें भी मिल जाएं तो उसके लिए बहुत बड़ी बात होगी. मैं यह बात दावे के साथ कह सकता हूं कि इस बार में कांग्रेस 5 से 6 सीटों पर ही सिमटकर रह जाएगी.
–
एसएचके/वीसी