गया, 26 अक्टूबर . बिहार के पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि बदलते मौसम एवं बारिश की कमी के कारण पर्यावरण समस्याएं और गंभीर रूप ले रही हैं. उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए हम सभी लोगों को मिलकर काम करना होगा.
मंत्री प्रेम कुमार ने शनिवार को गया वन प्रमंडल के ब्रह्म वन में आयोजित कार्यक्रम में गया वन प्रमंडल अंतर्गत 6.4 करोड़ की लागत से गया के 6 पार्कों के सौंदर्यीकरण एवं विकास कार्यों का शिलान्यास किया. इस मौके पर उन्होंने 3.2 करोड़ रुपए की लागत से कुल 4 स्थानों पर मृदा एवं भू जल संरक्षण कार्य, अनुसूचित जाति एवं जनजाति समूह के लोगों के उत्थान के लिए 5.5 करोड़ की राशि से साल के पत्तो से प्लेट बनाने संबंधित योजनाओं का भी शिलान्यास किया.
मंत्री ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस वित्तीय वर्ष में गया वन प्रमंडल के अंतर्गत वन भूमि पर लगभग 9 लाख पौधे, विभिन्न पथ तटों पर कुल 16,700 बांस गैबियन समेत कुल 24 लाख पौधे लगाए गए हैं.
गया एवं जहानाबाद जिले के चार पहाड़ ब्रह्मयोनि, प्रेतशिला, रामशिला व ढुंगेश्वरी और जहानाबाद के एक पहाड़ (बराबर) पर एक लाख सीड बॉल भी फेंके गए हैं. उन्होंने कहा कि गया एक सूखाग्रस्त जिला है, जलस्तर में वृद्धि के लिए यहां गारलैंड ट्रेंच का निर्माण एवं मृदा तथा भू-जल संरक्षण कार्य कराए जा रहे हैं.
मंत्री ने इस दौरान वन प्रमंडल में किए गए विकास कार्यों की चर्चा की और गुरपा वन प्रक्षेत्र के टनकुप्पा एवं फतेहपुर ब्लॉक, गया वन प्रक्षेत्र के डुंगेश्वरी एवं ब्राम्ह्योनी वन समिति तथा बाराचट्टी वन प्रक्षेत्र के बाराचट्टी ब्लॉक से वन क्षेत्रों के समीप रहने वाले अनुसूचित जाति एवं जनजाति समूह के आए लोगों से संवाद किया.
वन क्षेत्रों के पास रहने वाले अनुसूचित जाति एवं जनजाति समूह के लोगों द्वारा असिंचित क्षेत्रों में सिंचाई के लिए वन क्षेत्रों में गारलैंड ट्रेंच का निर्माण, आवागमन के लिए वनपथ का निर्माण, मशरूम की खेती के लिए प्रशिक्षण, पत्तल बनाने की मशीन आदि उपलब्ध कराने का सुझाव दिए. इस कार्यक्रम में वन संरक्षक एस. सुधाकर, वन प्रमंडल पदाधिकारी शशिकांत कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.
–
एमएनपी/एफजेड