प्रीति जिंटा पति जीन के साथ उरुग्वे में मना रही छुट्टियां, सोशल मीडिया पर दिखाई झलक

मुंबई, 5 जनवरी . अभिनेत्री प्रीति जिंटा वर्तमान में पति जीन गुडइनफ के साथ उरुग्वे में छुट्टियां मना रही हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर शानदार छुट्टियों की कुछ झलकियां शेयर की हैं.

प्रीति ने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए. पहली तस्वीर में वे अपने पति के साथ बीच पर पोज देते हुए दिख रही हैं. एक वीडियो क्लिप में प्रीति ने पुंटा डेल एस्टे के खूबसूरत नजारों को भी दिखाया.

इसके बाद प्रीति ने कुछ फूलों और होटल में कुछ प्राचीन वस्तुओं और खाने की झलक शेयर की. आखिरी तस्वीर में दोनों एक रेस्तरां में बैठे हुए हैं, जबकि अभिनेत्री सेल्फी लेते नजर आ रही हैं.

अभिनेत्री ने कैप्शन में कुछ दिल और बुरी नजर वाले इमोजी डाले. उन्होंने बैकग्राउंड में निक जोनास का गाना ‘दिस इज हेवन’ डाला.

बता दें कि साल 2016 में प्रीति ने जीन से शादी की थी. प्रीति 2021 में सरोगेसी के जरिए दो जुड़वां बच्चों की मां बनी. उनके लड़के का नाम जय और लड़की का नाम जिया है.

अभिनेत्री ने 31 दिसंबर को पोस्ट कर बताया था कि उन्होंने पेरू की यात्रा के साथ नए साल का स्वागत किया. प्रीति ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने अपने पति और करीबी लोगों के साथ अपने यादगार पलों को दिखाया.

अभिनेत्री कैप्शन में लिखा था, “जैसे-जैसे यह साल खत्म हो रहा है, मैं सोच रही थी कि हमने पेरू में नए साल का कैसे स्वागत किया, इंका ट्रेल पर पैदल यात्रा की और उन जगहों का दौरा किया, जहां मैं पहले कभी नहीं गई थी. मैंने खुद से एक वादा भी किया था कि यह एक एक्शन से भरपूर साल होगा और यह निश्चित रूप से था! मैं सेट पर वापस आई और इतने लंबे समय के बाद एक फिल्म की शूटिंग की! यहां 2024 के पहले पांच महीनों की एक झलक है! पेरू से लॉस एंजिल्स से मुंबई से पंजाब तक अलविदा 2024.”

जानकारी के अनुसार, प्रीति जिंटा राजकुमार संतोषी की आगामी निर्देशित फिल्म “लाहौर 1947” में सनी देओल के साथ नजर आएंगी.

एफजेड/