चंडीगढ़, 15 मार्च . पंजाब के अमृतसर स्थित एक मंदिर में हुए धमाके को लेकर पंजाब भाजपा प्रवक्ता प्रीतपाल सिंह ने राज्य सरकार पर जुबानी हमला बोला. प्रीतपाल सिंह ने एक वीडियो संदेश जारी कर कहा कि राज्य में सुरक्षा व्यवस्था अब भगवान भरोसे हो गई है. अब हम यह भी नहीं कह सकते कि भगवान की शरण में भी हम सुरक्षित हैं, क्योंकि अमृतसर में भगवान के दरबार पर भी हमले हो रहे हैं.
प्रीतपाल सिंह ने बम धमाकों की निंदा करते हुए सवाल उठाया कि आखिर अमृतसर को बार-बार क्यों निशाना बनाया जा रहा है? यह हमला न केवल पंजाब के लिए बल्कि पूरे देश के लिए एक गंभीर चिंता का विषय है. पिछले चार महीनों में पंजाब में यह बारहवां हमला है, जो सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है.
पंजाब सरकार और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस पहले इन हमलों को हल्के तरीके से लेने की कोशिश करती रही है. कभी इसे “साइकिल के टायर फटने” का मामला बताया गया, कभी ‘बोतल में धमाका’ होने की बात कही गई. इस प्रकार की अपुष्ट जानकारी से स्थिति को छुपाने की कोशिश की गई, लेकिन यह सत्य अब छुपता नहीं है. पंजाब सरकार को अब गंभीरता से सुरक्षा व्यवस्था पर ध्यान देना चाहिए, क्योंकि पंजाब बॉर्डर क्षेत्र है और यह एक सेंसिटिव एरिया है.
उन्होंने कहा कि पिछले 10-12 दिनों से राज्य सरकार और पुलिस दिल्ली से आए नेताओं की खातिरदारी में व्यस्त हैं. इस दौरान पंजाब की सुरक्षा की स्थिति की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा. सरकार से सवाल करते हुए उन्होंने कहा कि बार-बार अमृतसर में धमाके क्यों हो रहे हैं और इसके पीछे क्या साजिश हो सकती है? उन्होंने सरकार से इन सवालों के जवाब देने की मांग की और कहा कि अमृतसर में बार-बार हो रहे धमाकों के बाद भी राज्य सरकार की चुप्पी समझ से परे है.
भाजपा प्रवक्ता ने सरकार को चेतावनी दी कि यदि इस दिशा में ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो यह राज्य के लिए और भी गंभीर परिणाम ला सकता है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को अब यह सुनिश्चित करना चाहिए कि इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो, और पंजाब की सुरक्षा स्थिति को मज़बूती से संभाला जाए.
उल्लेखनीय है कि अमृतसर जिले में शुक्रवार रात 12:30 बजे मंदिर पर हमला किया गया, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई. खंडवाला इलाके में स्थित ठाकुरद्वारा मंदिर पर मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात युवकों ने ग्रेनेड से हमला कर दिया. यह पूरी घटना मंदिर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. घटना के समय मंदिर में पुजारी सो रहे थे. गनीमत रही कि इस हमले में कोई जनहानि नहीं हुई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी.
–
पीएसके/