56वीं राष्ट्रीय खो-खो चैम्पियनशिप में प्री-क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले तय

नई दिल्ली, 30 मार्च दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में चल रही 56वीं राष्ट्रीय खो-खो चैम्पियनशिप में रविवार को प्री-क्वॉर्टर फाइनल और दूसरे हाफ में क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले खेले जायेंगे.

पुरुष वर्ग के प्री-क्वॉर्टर फाइनल में रेलवे, महाराष्ट्र पुलिस, विदर्भ, ओडिशा, पुडुचेरी, कर्नाटक, तमिलनाडु, यूपी, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल पहुंचने में कामयाब रहीं. वहीं महिला वर्ग के प्री-क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में महाराष्ट्र, पंजाब, तमिलनाडु, यूपी, ओडिशा, दिल्ली, राजस्थान, विदर्भ, केरला, आंध्र प्रदेश और एयर पोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की टीमें कामयाब रहीं.

शनिवार को खेले गये पुरुष वर्ग के लीग मुकाबले में तेलंगाना और चंडीगढ़ के बीच एक रोचक मैच देखने को मिला. तेलंगाना के नरेश ने महज़ 1.50 मिनट में 4 अंक और राजेंद्र ने 6 अंक अर्जित कर तेलंगाना टीम के स्कोर को 28 अंक पहुंचा दिया लेकिन जवाबी सत्र में चंडीगढ़ केवल 26 अंक ही बना सकी और मैच को 2 अंक से गंवा बैठी. एक अन्य मुकाबले में 38-26 अंक के स्कोर से मध्य भारत ने उत्तराखंड को 12 अंक से शिकस्त दी.

वहीं गोवा और चंडीगढ़ के बीच एक कांटे की टक्कर देखने को मिली. गोवा के प्रथमेश ने 10 अंक और दीपक ने महज़ 1.10 मिनट की पारी में अपनी टीम के लिए 14 अंक जोड़ते हुए टीम का स्कोर 40 पहुंचा दिया. जवाब में चंडीगढ़ के राजू ने 4, करण ने 8 और राजन ने 10 अंक का योगदान देते हुए टीम का स्कोर 44 अंक तक पहुंचा दिया. ये रोमांचक मुकाबला 4 अंको की बढ़त से चंडीगढ़ के नाम रहा. छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश के बीच खेले गए मुकाबले को 24-32 के स्कोर से आंध्र प्रदेश ने 8 अंको से अपने नाम किया.

महिला वर्ग के मुकाबले में राजस्थान और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के बीच हुए मैच में व्रुशाली के 4 और बिंदुनायक के 6 अंकों के अहम योगदान से 14-20 के स्कोर से एयरपोर्ट एथॉरिटी ऑफ इंडिया ने 6 अंकों से मैच में विजय दर्ज की. केरल और मणिपुर के बीच हुए मैच में 22-12 के स्कोर से केरला 10 अंको से जीता. पुडुचेरी बनाम महाराष्ट्र पुलिस के बीच खेले गए मुकाबले में शुभांगी और अंजलि के बेहतर सामंजस्य से 14-20 के स्कोर से महाराष्ट्र पुलिस ने 6 अंको से जीत दर्ज की . हरियाणा और चंडीगढ़ के बीच खेला गया मैच एक तरफा रहा जिसमें हरियाणा 16 अंको से विजयी रहा. वहीं केरला और हिमाचल प्रदेश के बीच हुए मुकाबले में 22-12 के स्कोर से केरला ने एक इनिंग और 10 अंक से जीत दर्ज की.

आरआर/