नई दिल्ली, 18 जनवरी . दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला तेज हो गया है. भाजपा नेता प्रवेश वर्मा ने अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं, उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने सवाल पूछते हुए नागरिकों पर अपनी गाड़ी चढ़ा दी. यह घटना न केवल शर्मनाक है, बल्कि केजरीवाल की लापरवाही और असंवेदनशीलता को भी उजागर करती है.
प्रवेश वर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक वीडियो शेयर करते हुए पोस्ट में लिखा, “मैं घायल युवाओं के बारे में जानकारी लेने लेडी हार्डिंग अस्पताल गया. अरविंद केजरीवाल जी, यह घटना न केवल शर्मनाक है, बल्कि आपकी लापरवाही और असंवेदनशीलता को भी दर्शाती है. जब लोग सवाल कर रहे थे, तो आपने गाड़ी से टक्कर मारी. इस घिनौने कृत्य के खिलाफ तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए.”
इससे पहले, प्रवेश वर्मा ने एक्स पर लिखा था, “सवाल पूछती जनता पर अरविंद केजरीवाल ने अपनी गाड़ी से दो युवाओं को मारी टक्कर. दोनों को लेडी हार्डिंग हॉस्पिटल ले कर गए हैं. हार सामने देखकर लोगों की जान की कीमत ही भूल गए. मैं हॉस्पिटल जा रहा हूं.”
दूसरी तरफ, आम आदमी पार्टी का आरोप है कि भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के गुंडों ने अरविंद केजरीवाल पर चुनाव प्रचार के दौरान ईंट-पत्थरों से हमला किया. चुनाव प्रचार के दौरान अरविंद केजरीवाल की गाड़ी पर हमला किया गया है. केजरीवाल की गाड़ी पर पत्थर फेंके गए हैं. इस आरोप के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने आधिकारिक हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “हार के डर से बौखलाई भाजपा, अपने गुंडों से करवाया अरविंद केजरीवाल पर हमला. भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के गुंडों ने चुनाव प्रचार करते वक्त अरविंद केजरीवाल पर ईंट-पत्थर से हमला कर उन्हें चोट पहुंचाने की कोशिश की, ताकि वह प्रचार ना कर सकें. भाजपा वालों, तुम्हारे इस कायराना हमले से केजरीवाल डरने वाले नहीं हैं, दिल्ली की जनता तुम्हें इसका करारा जवाब देगी.”
–
पीएसके/