चौथी बार जंगपुरा विधानसभा सीट जीतेंगे : प्रवीण कुमार

नई दिल्ली, 10 दिसंबर . जंगपुरा विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक प्रवीण कुमार का टिकट आम आदमी पार्टी ने काट दिया है. इनकी जगह पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया लड़ेंगे.

जंगपुरा से टिकट काटे जाने के बाद विधायक प्रवीण कुमार ने कहा, “यहां से मनीष सिसोदिया चुनाव लड़ेंगे. मुझे उम्मीद है कि पार्टी यहां से चौथी बार चुनाव जीतेगी. साल 2013, 2015, 2020 में यहां आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी चुनाव जीतने में कामयाब हुए हैं.”

प्रवीण कुमार ने कहा कि मनीष सिसोदिया को आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रत्याशी बनाया है. यह बहुत खुशी की बात है. जंगपुरा विधानसभा के पार्टी कार्यकर्ता और लोग मनीष सिसोदिया के साथ हैं. उन पर भगवान का आशीर्वाद है.

भाजपा द्वारा शीश महल पर उठाए जा रहे सवालों पर उन्होंने कहा है कि भाजपा प्रोपेगेंडा की पार्टी है. दिल्ली में कानून व्यवस्था की वीडियो रिलीज नहीं करते हैं. डीडीए ने अतिक्रमण कर रहा है कभी इसकी वीडियो जारी नहीं करते हैं. इनका काम सिर्फ ध्यान भटकाना है. भाजपा कानून व्यवस्था को संभालने में पूर्ण रूप से नाकाम रही है. दिल्ली की जनता ने यह सब देखा है और आगामी विधानसभा चुनाव में जनता जवाब देगी.

फ्री की रेवड़ी पर उठाए जा रहे सवालों पर आप विधायक ने कहा कि भाजपा का कहना है कि आम आदमी पार्टी रेवड़ियां बांट रही है. हम कह रहे हैं कि हां हम बांट रहे हैं क्योंकि अब जनता रेवड़ी पसंद कर रही है. जनता जान चुकी है कि पहली बार ऐसी कोई सरकार आई है. जिसने लूटने की बजाय लोगों की भलाई के लिए काम किया है. पिछली सरकारों ने सिर्फ लूटा ही है. पहली बार किसी सरकार ने जनता को कुछ दिया है. हमारे लिए इससे बड़े मुद्दे क्या होंगे. बिजली, पानी, शिक्षा हमारे मुद्दे हैं.

भाजपा के पास कहने के लिए कुछ भी नहीं है. अब कुछ न कुछ तो बातें करनी है. कोई मुद्दा इनके पास नहीं है. चूंकि विधानसभा चुनाव नजदीक है तो कुछ न कुछ तो इन्हें कहना ही है.

डीकेएम/एएस