आपातकाल काला अध्याय, देश कभी नहीं भूल पाएगा : प्रवीण खंडेलवाल

New Delhi, 25 जून . BJP MP प्रवीण खंडेलवाल ने Wednesday को आपातकाल के 50 साल पूरे होने पर कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आपातकाल इस देश के लिए काला अध्याय है, जिसे जनता कभी नहीं भूल पाएगी.

उन्होंने समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा कि मुझे आज भी याद है कि आपातकाल के दौरान गिरफ्तार किए गए कैदियों को तीस हजारी कोर्ट लाया जाता था. उनके हाथों में हथकड़ी लगाई जाती थी, जबकि वो कोई मुजरिम नहीं थे. वो उस समय यह नारा लगाया करते थे कि ‘हथकड़ियों की झंकार सुनो… जनतंत्र की ललकार सुनो… ना चली है और ना ही चलेगी, तानाशाहों की Government सुनो… ना अपील है, ना वकील है और ना ही दलील है, बस गली-गली जलील है.

उन्होंने कहा कि मेरे खुद के Lok Sabha क्षेत्र में लोगों की जबरन नसबंदी कराई गई थी. उन्हें गिरफ्तार किया गया था. उन्हें अलग-अलग तरह की यातनाएं दी गईं थीं, जिन्हें याद कर आज भी दिल दहल उठता है. हमें अपने देश के लोकतंत्र को मजबूत रखने के लिए इन घटनाओं को याद रखना होगा, हमें याद रखना होगा कि किस तरह तत्कालीन कांग्रेस Government ने लोकतंत्र के संरक्षकों पर हमला किया था, किस तरह से उनके साथ अत्याचार किए गए थे.

उन्होंने आतंकवाद को लेकर भी अपनी बात रखी. खंडेलवाल ने कहा कि हमारी Government आतंकवाद को खत्म करने को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है. हम इसे हर कीमत पर खत्म करके रहेंगे, क्योंकि आतंकवाद अब न महज देश, बल्कि समस्त मानवजाति के लिए खतरा बन चुका है. आतंकवाद पर Government सख्त थी, है और हमेशा रहेगी.

मतदाता सूची को लेकर शिकायत करने वाले Political दलों पर भी भाजपा नेता ने टिप्पणी की. उन्होंने इस बात को स्पष्ट किया कि मतदाता सूची में कोई गड़बड़ी नहीं है. ऐसे में जो लोग इसे लेकर शिकायत कर रहे हैं, अब उनके पास कोई काम-धंधा नहीं रह गया है. ऐसे दलों को देश की जनता खारिज कर चुकी है. हर राज्य में जनता इन्हें अस्वीकार कर रही है. इसी वजह से इनके मन में कुंठा है. हमारी पार्टी कल भी देश की जनता के हित के लिए काम करती थी और आगे भी करती रहेगी.

उन्होंने अंतरिक्ष की यात्रा पर निकले शुभांशु शुक्ला की भी तारीफ की और कहा कि यह देश के लिए गर्व का पल है. हम सब बहुत खुश हैं. राकेश शर्मा की तरफ से शुरू किया गया सफर अब भी अनवरत जारी है.

एसएचके/एबीएम