नई दिल्ली, 5 मार्च . भाजपा नेता प्रवीण खंडेलवाल ने बुधवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा.
उन्होंने कहा कि यह बात किसी से छुपी नहीं है कि किस तरह से अरविंद केजरीवाल ने सरकारी सुख-सुविधाओं का इस्तेमाल किया. ये वही लोग हैं, जिन्होंने राजनीति में शुचिता लाने का वादा किया था, लेकिन अपने वादे पर खरे नहीं उतरे.
उन्होंने से बातचीत में कहा कि पंजाब की सरकार का उपयोग एक व्यक्ति विशेष की तरफ से किया जा रहा है. इससे साफ जाहिर होता है कि आम आदमी पार्टी की सोच क्या है, उनकी मानसिकता क्या है.
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेताओं ने राजनीति में आने से पहले वादा किया था कि हम किसी भी सरकार की सुविधाओं का इस्तेमाल नहीं करेंगे, लेकिन आज की तारीख में हकीकत हम सभी के सामने है.
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने स्वास्थ्य सेवाओं के नाम पर दिल्ली की जनता के साथ खिलवाड़ किया है. सरकारी पैसे से सारी सुख- सुविधाओं का लाभ लिया गया है.
उन्होंने मुजफ्फरनगर का नाम लक्ष्मी नगर रखे जाने की मांग को लेकर कहा कि किसी को भी अपनी बात कहने का पूरा हक है. कानून के हिसाब से जिसको जो करना होगा, वो किया जाएगा.
इसके अलावा, उन्होंने सरकारी फंड के इस्तेमाल को लेकर कहा कि इसकी अपनी एक नीति होती है, जिसमें यह निर्धारित किया गया होता है कि किसी भी धन का इस्तेमाल कैसे करना है. हम सभी लोग उस दिशानिर्देश का पालन करने के प्रति बाध्य हैं. इस मामले में अगर किसी भी प्रकार की अनियमितता हुई है, तो वहां की सरकार देखेगी.
उन्होंने अबू आजमी प्रकरण को लेकर कहा कि यह लोग उसी इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं, जो मौजूदा समय में देश की राजनीति में विफल हो चुका है. एक तरफ तो यह लोग एक दूसरे की मदद करते हैं, तो वहीं दूसरी तरफ एक-दूसरे खिलाफ बयान देते हैं. पहले यह लोग स्पष्ट करें कि कौन किसके साथ है और कौन किसके साथ नहीं है. यह लोग महज तस्वीरों के लिए राजनीति कर रहे हैं, इसलिए अब यह राजनीतिक हाशिए पर पहुंच चुके हैं.
–
एसएचके/