‘मन की बात’ का देशवासी उत्सुकता से इंतजार करते हैं: प्रवीण खंडेलवाल

New Delhi, 27 जुलाई . Prime Minister Narendra Modi के ‘मन की बात’ कार्यक्रम पर BJP MP प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि यह एक ऐसा मंच है, जहां वे राजनीति से इतर विभिन्न विषयों पर चर्चा करते हैं. देशवासी मन की बात कार्यक्रम का उत्सुकता से इंतजार करते हैं कि इस बार पीएम किन मुद्दों को उठाएंगे.

Sunday को से बातचीत के दौरान BJP MP ने कहा कि इस बार के कार्यक्रम में Prime Minister मोदी ने कई विषयों पर बात की और प्रेरक कहानियां साझा की, जिससे देश में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.

‘ऑपरेशन सिंदूर’ को स्कूल पाठ्यक्रम में शामिल करने पर BJP MP ने कहा कि इस पाठ्यक्रम से बच्चों में देशभक्ति और सैन्य बलों के प्रति सम्मान की भावना विकसित होगी. इस तरह के सैन्य अभियानों की गाथाएं, जैसे कि ‘ऑपरेशन सिंदूर,’ जिसमें भारतीय सशस्त्र बलों ने Pakistan और Pakistan अधिकृत कश्मीर में आतंकी ठिकानों को नष्ट किया, नई पीढ़ी को देश की आजादी और लोकतंत्र की रक्षा के लिए किए गए बलिदानों को समझाने में महत्वपूर्ण हैं. इससे बच्चों में देशभक्ति की भावना और मजबूत होगी.

BJP MP प्रवीण खंडेलवाल ने बिहार की कानून व्यवस्था पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव की ओर से सवाल उठाए जाने पर कहा कि उन्हें कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है, क्योंकि उनके पिता लालू प्रसाद यादव और मां राबड़ी देवी की Governmentों के दौरान बिहार में ‘जंगल राज’ था, जहां अपराध को कथित तौर पर संरक्षण मिलता था.

उन्होंने तेजस्वी को नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें कम से कम कानून व्यवस्था पर कुछ भी नहीं कहना चाहिए.

तेज प्रताप यादव के निर्दलीय चुनाव लड़ने पर BJP MP ने कहा कि लोकतंत्र में सभी को चुनाव लड़ने का अवसर है. उन्हें चुनाव लड़ने की आजादी है और वह उसी अधिकार का लाभ लेकर चुनाव लड़ेंगे.

सपा सांसद के बयान पर उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि Samajwadi Party के लोगों को हिंदू धर्म के विषय में कुछ भी नहीं कहना चाहिए. हम सभी जानते हैं कि वो एक वर्ग विशेष की राजनीति करते हैं, और अब वो हिन्दू धर्म पर या सनातन धर्म पर ज्ञान देंगे तो सनातन धर्म इतना कमजोर नहीं है.

एशिया कप में भारत-पाक मुकाबले पर उन्होंने कहा कि मेरा निजी विचार ये है कि जिस देश के साथ हमारे संबंध ठीक नहीं हैं और हाल ही में जहां युद्ध की स्थिति तक हम लोग पहुंचे थे, ऐसे में इस प्रकार का कोई मैच नहीं रखना चाहिए.

BJP MP प्रवीण खंडेलवाल ने मानसून सत्र में विपक्ष के प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए कहा कि Government ने सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए अपनी तत्परता स्पष्ट की थी, बशर्ते सदन की मर्यादाओं का उल्लंघन न हो. उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाया कि उन्होंने केवल सदन का समय बर्बाद किया और यह विकल्प उनके पास है कि वे सार्थक चर्चा करें या नारेबाजी में उलझे रहें.

डीकेएम/केआर