भारतीय महिला टीम की जीत पर प्रवीण खंडेलवाल ने दी बधाई, बोले- देश की बेटियों ने फिर बढ़ाया भारत का मान

New Delhi, 31 अक्टूबर . महिला वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में जगह बनाने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक जीत पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने टीम को हार्दिक बधाई दी है. उन्होंने कहा कि India की बेटियों ने एक बार फिर देश को गर्व महसूस कराया है और खेल के क्षेत्र में नई ऊंचाइयां हासिल की हैं.

सांसद खंडेलवाल ने से बातचीत करते हुए कहा, “India की बेटियों ने एक बार फिर देश का नाम रोशन किया है. मैं इस अद्भुत उपलब्धि के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम को दिल से बधाई देता हूं. जब से Prime Minister Narendra Modi ने देश की कमान संभाली है, ‘खेलो इंडिया’ जैसी पहल के जरिए एथलीट को प्रोत्साहन मिला है, जिसका परिणाम आज देखने को मिल रहा है. खेल के क्षेत्र में India का भविष्य उज्ज्वल है और आने वाले समय में देश की बेटियां विश्व पटल पर और भी बड़ी उपलब्धियां हासिल करेंगी.”

उन्होंने आगे कहा कि Prime Minister मोदी के नेतृत्व में देश में खेलों को लेकर बुनियादी ढांचे से लेकर खिलाड़ियों के प्रशिक्षण तक में व्यापक सुधार हुआ है. आज भारतीय खिलाड़ी केवल क्रिकेट ही नहीं, बल्कि हर खेल में विश्व स्तर पर अपनी पहचान बना रहे हैं, और इसमें महिला खिलाड़ियों की भूमिका बेहद प्रेरणादायक है.

प्रवीण खंडेलवाल ने राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को भी श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने आजादी के बाद रियासतों को एकजुट कर India को अखंड बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. दुर्भाग्यवश, उन्हें वह सम्मान नहीं मिला जिसके वे हकदार थे. इसका कारण यह है कि आजादी के बाद से कांग्रेस ने सिर्फ एक परिवार का गुणगान किया और अन्य महान स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को भुला दिया.

उन्होंने कहा कि Prime Minister Narendra Modi के शासनकाल में ऐसे सभी भूले-बिसरे महानायकों को सम्मान और पहचान दिलाई जा रही है. उन्होंने कहा, “यह मोदी Government की ही देन है कि आज सरदार पटेल जैसे राष्ट्रनिर्माताओं को वह आदर और गौरव प्राप्त हो रहा है, जिसके वे सच्चे हकदार थे.”

सांसद खंडेलवाल ने Samajwadi Party के नेता आजम खान द्वारा ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा की मांग पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि किसी व्यक्ति को किस स्तर की सुरक्षा दी जानी चाहिए, इसका निर्णय राज्य Government करती है. यह पूरी तरह प्रशासनिक प्रक्रिया है और इसे Political रंग नहीं देना चाहिए.

एएसएच/डीकेपी