देश के हर राज्य में साल में दो बार मनाया जाना चाहिए प्रवासी भारतीय दिवस कार्यक्रम : संजीव कपूर

भुवनेश्वर, 8 जनवरी . ओडिशा के भुवनेश्वर में चल रहे 18वें प्रवासी भारतीय दिवस में मशहूर शेफ संजीव कपूर ने हिस्सा लिया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रवासी भारतीय दिवस देश के हर राज्य में, साल में केवल एक बार नहीं बल्कि दो बार मनाया जाना चाहिए.

उन्होंने से बात करते हुए कहा, “प्रवासी भारतीय दिवस इस बार उड़ीसा में मनाया जा रहा है. यह कार्यक्रम वास्तव में पूरी दुनिया में भारतीय समुदाय को जोड़ने का एक महत्वपूर्ण कदम है. यह कार्यक्रम जो ओडिशा में हो रहा है, वह हर राज्य में साल में केवल एक बार नहीं, बल्कि दो बार होना चाहिए. प्रवासी भारतीयों का पूरे विश्व में भारतीयता को फैलाने में अहम योगदान है और उनके साथ जुड़ने का यह एक बेहतरीन अवसर है.”

बता दें इससे पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस कार्यक्रम में वैश्विक विकास को आगे बढ़ाने में भारत की युवा पीढ़ी की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि भारत सरकार की कोशिशों का एक बड़ा हिस्सा युवा पीढ़ी को उनके लक्ष्य हासिल करने के लिए सही प्रेरणा देना है.

मशहूर बैडमिंटन स्टार पी.वी. सिंधु के बयान का जिक्र करते हुए जयशंकर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक ‘युवा आइकन’ हैं, जिन्होंने हमारे देश को ‘चलता है’ से ‘बदल सकता है’ और ‘होगा कैसे नहीं?’ की ओर बढ़ाया है.

विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा, “घर पर, हमने अमृत काल में विकसित भारत की ओर अपनी यात्रा शुरू की है. यह एक ऐसा प्रयास है जो भविष्य की पीढ़ी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है.”

जयशंकर ने प्रवासी भारतीयों से भारत को पर्यटन स्थल के रूप में बढ़ावा देने की भी अपील की. उन्होंने कहा, “मैं प्रधानमंत्री मोदी की ओर से आपसे भारत को पर्यटन स्थल के रूप में बढ़ावा देने की अपील करता हूं. अगर युवा भारतीय मूल के लोग विदेशों से अपने युवा मित्रों को हमारी समृद्ध और विविध विरासत, संस्कृति को देखने के लिए लाते हैं, तो यह निश्चित रूप से आजीवन आदत बन जाएगी.”

पीएसएम/जीकेटी