प्रतुल शाहदेव ने संजय राउत पर कसा तंज, बोले- वह महाराष्ट्र चुनाव के दौरान मैच फिक्सिंग की याद दिला रहे

रांची, 15 सितंबर . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता प्रतुल शाहदेव ने शिवसेना नेता संजय राउत के मैच फिक्सिंग वाले बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्‍होंने कहा कि शायद वह Maharashtra चुनाव के दौरान मैच फिक्सिंग की याद दिला रहे हैं.

भाजपा नेता प्रतुल शाहदेव ने से खास बातचीत में कहा कि बीसीसीआई आईसीसी के नियमों का पालन करता है और उसका कोई Political एजेंडा नहीं है. अगर टीम आईसीसी के नियमों का उल्लंघन करती है, तो उसे प्रतिबंध का सामना करना पड़ सकता है, जो 140 करोड़ क्रिकेट प्रशंसकों के लिए एक बुरा संकेत होगा.

उन्होंने कहा कि इस मैच में हमने दिखा दिया कि जंग हो या खेल, पाकिस्‍तान को धूल चटाने में India सक्षम है. जहां तक ​​संजय राउत की बात है, तो शायद वह Maharashtra चुनाव के दौरान मैच फिक्सिंग की याद दिला रहे हैं. हमारे साथ मिलकर लड़े थे चुनाव, जीत दर्ज हुई. Chief Minister बनाने के लिए वह कांग्रेस की गोद में बैठ गए. संजय राउत को सट्टे के बारे में इतनी गहरी जानकारी कैसे है, इसके बारे में एजेंसियों को पूछताछ करनी चाहिए.

उन्‍होंने भारतीय टीम के Pakistan के खिलाड़ियों से हाथ न मिलाने पर कहा कि पाकिस्‍तान से हमारे संबंध इतने अच्‍छे नहीं कि हम गले मिलें या हाथ मिलाएं. भारतीय टीम ने सराहनीय काम किया है. कप्तान सूर्य कुमार यादव ने मैच को सेना, वायुसेना के वीरों और पहलगाम के मृतकों को समर्पित किया है. यह बहुत ही दिल को छू लेने वाली घटना है. इसका स्वागत करते हैं. Pakistan के साथ मैच हम लोगों ने मजबूरी में खेला, हाथ मिलाने की जरूरत नहीं है. Pakistan जब तक अपनी नीतियां नहीं बदलेगा, तब तक हमारी नीति नहीं बदलेगी.

उल्‍लेखनीय है कि Dubai इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2025 के छठे मुकाबले में Pakistan ने पहले बल्लेबाजी चुनी, लेकिन टीम को अपना ही फैसला भारी पड़ गया. Pakistanी खेमा महज 6 रन तक अपने 2 विकेट गंवा चुका था. यहां से साहिबजादा फरहान ने 40 रन की पारी खेलते हुए टीम को संभाला. उनके अलावा शाहीन अफरीदी ने 33 रन की नाबाद पारी खेली, जिसके दम पर Pakistan की टीम जैसे-तैसे 127/9 के स्कोर तक पहुंची और India से हार का सामना करना पड़ा.

एएसएच/डीएससी