बिहार को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी एनडीए की सरकार: प्रतुल शाहदेव

रांची, 19 नवंबर . जहां बिहार की राजधानी Patna स्थित गांधी मैदान में 20 नवंबर को शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी चल रही है, वहीं जदयू-भाजपा कार्यालय में Wednesday को विधायक दलों की बैठक हुई. दोपहर 3.30 बजे एनडीए की बैठक होगी, जिसमें नीतीश कुमार को अगले Chief Minister के तौर पर नेता चुना जा सकता है. 20 नवंबर को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी समेत कई राज्यों के Chief Minister और Union Minister शामिल होंगे.

शपथ ग्रहण समारोह को लेकर भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि इतिहास जब भी नीतीश कुमार को याद करेगा, उन्हें बिहार में जंगलराज खत्म करने और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से हाथ मिलाने के लिए याद करेगा. लालू के राज में बिहार में अराजकता का बोलबाला था, गुंडों का राज था, हत्या और बलात्कार जैसे अपराध बेलगाम थे, और शहरों में भी जंगलराज था. भाजपा के सहयोग से नीतीश कुमार ने बिहार से इस कलंक और अत्याचार को खत्म कर दिया. हमें पूरा विश्वास है कि यह कार्यकाल बिहार को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा.

अल फलाह यूनिवर्सिटी के संस्थापक जावेद अहमद सिद्दीकी की गिरफ्तारी पर भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि अल फलाह यूनिवर्सिटी एक आतंकी यूनिवर्सिटी बनती जा रही है. मेरा मानना है कि जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी, कई और राज सामने आएंगे. इस यूनिवर्सिटी के अंदर कौन सा आतंकी मॉड्यूल सक्रिय था और कौन पढ़े-लिखे डॉक्टरों का ब्रेनवॉश कर रहा था, यह भी पता चलेगा.

उन्होंने कहा कि देश की जांच एजेंसियों ने देश को दहलाने की सोच रखने वाली साजिश को नाकाम किया है.

कांग्रेस सांसद इमरान मसूद के बयान पर प्रतुल शाहदेव ने कहा कि उनकी मानसिकता कभी नहीं बदल सकती. जो व्यक्ति कभी Prime Minister के खिलाफ बात करता था, आज ऐसा इसलिए बोल रहा है क्योंकि उसे पता है कि देश की जनता ऐसे विचारों को कभी स्वीकार नहीं करेगी.

उन्होंने कहा कि यह India की संस्कृति की महानता है कि आतंकवादी मानसिकता वाले लोग भी अब अच्छी बातें बोल रहे हैं. उन्होंने मसूद को चेतावनी दी है कि जब भी पीएम मोदी को लेकर बयान दें तो एक बार जरूर सोचें.

डीकेएम/डीकेपी