![]()
रांची, 29 अक्टूबर . Jharkhand के चाईबासा सदर अस्पताल में थैलेसीमिया से पीड़ित पांच बच्चों के एचआईवी पॉजिटिव पाए जाने के खुलासे के बाद सियासत गरमा गई है. भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि इसे लापरवाही नहीं कहा जा सकता है, यह आपराधिक लापरवाही है.
भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने से बात करते हुए कहा, “इस व्यवस्था को धीमी हत्या कहते हैं. जैसे धीमा जहर जानलेवा होता है, वैसे ही ये थैलेसीमिया पीड़ित बच्चे पहले से ही अपनी जिंदगी के लिए संघर्ष कर रहे थे. ये लोग आपसे खून मांगने गए थे और आप लोगों ने इन्हें एचआईवी संक्रमित खून चढ़ा दिया. जिस तरह से इनकी संख्या बढ़ रही है, आने वाले दिनों में इनकी संख्या बहुत ज्यादा हो सकती है.”
उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल चाईबासा जिले का सबसे बड़ा अस्पताल है. वहां के ब्लड बैंक के पास लाइसेंस भी नहीं है. Governmentी अस्पताल में जिस तरह से अवैध ब्लड बैंक चल रहा है, ये सोचने वाली बात है. इस तरह की स्थिति केवल चाईबासा में नहीं है. अगर जांच की जाए तो कई जिलों में देखने को मिलेगी. हमारी मांग है कि इस घटना के लिए हत्या के प्रयास का मुकदमा चलना चाहिए.
प्रतुल शाहदेव ने Jharkhand के Chief Minister हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा कि अधिकारियों के निलंबन से कुछ नहीं होने वाला है. इसके लिए प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री भी जिम्मेदार है, Government उन पर भी हत्या के प्रयास का मुकदमा चलाए. इसकी जांच की जाए और जो भी दोषी है, सब पर कार्रवाई की जाए.
बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के चुनावी घोषणापत्र पर भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि तेजस्वी Chief Minister नहीं बनने वाले हैं तो वे कुछ भी वादा जनता से कर सकते हैं. तेजस्वी ने वादा किया है कि वे हर परिवार को एक-एक नौकरी देंगे, लेकिन इतना बजट तो बिहार Government का होता ही नहीं है, वे कहां से क्या करेंगे, उनको कुछ पता ही नहीं है.
उन्होंने कहा कि बिहार में फिर से एनडीए की Government बनने जा रही है. जनता को Prime Minister Narendra Modi और Chief Minister नीतीश कुमार के कामों पर विश्वास है कि इनके नेतृत्व में बिहार का विकास हो रहा है.
एसआईआर पर भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि विपक्ष के पास सबसे आसान काम चुनाव आयोग पर प्रहार करना है, इसीलिए ये लोग इस तरह का बयान देते रहते हैं.
–
एसएके/डीकेपी