Patna, 4 जुलाई . बिहार विधानसभा चुनाव में जन सुराज के प्रमुख प्रशांत किशोर चुनावी मैदान में हैं. उन्होंने पहले से ही ऐलान कर रखा है कि उनकी पार्टी राज्य की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इस बीच Union Minister जीतन राम मांझी ने कहा है कि प्रशांत किशोर चुनाव में “टांय-टांय फिश” हो जाएंगे.
Union Minister ने Friday को कहा कि सब समझते हैं कि प्रशांत किशोर पैसे की राजनीति करते हैं. वह बिजनेसमैन हैं. वह इधर-उधर घूम रहे हैं, लेकिन सब अंत में उन्हें धोखा देंगे. उन्होंने कहा कि पैसे की वजह से कुछ नए जवान उनके आगे-पीछे घूम रहे हैं. इससे उनको लग रहा है कि वह बड़े लोकप्रिय हो गए हैं.
जीतन राम मांझी ने कहा, “उनका वहां बिहार में कोई मुद्दा नहीं है, उनका वैसा कोई वहां काम नहीं है. चुनाव के समय वह उतरे हैं, तो बिहार के लोग इतने नासमझ नहीं हैं कि चुनाव के समय कोई आएगा, कुछ बोल जाएगा, और उसके चक्कर में लोग फंस जाएंगे. ऐसा कुछ बिहार चुनाव में होने वाला नहींं है. इसलिए उनका वहां कुछ नहीं होने वाला. वह चुनाव में टांय-टांय फिश हो जाएंगे.”
तेजस्वी यादव के “जंगल राज” वाले बयान पर Union Minister ने कहा कि उनके पिता लालू प्रसाद यादव के कार्यकाल में राज्य में “जंगल राज” था. यह बात हम लोगों ने नहीं कही थी, अदालत ने खुद इस बात की पुष्टि की थी. तो उसी को दोहराने के लिए झूठ बोलते हैं कि आज भी “जंगल राज” है. आज “जंगल राज” कहां है? आज कोई घटना घटती है तो आरोपी पर कार्रवाई होती है.
इस साल के अंत में होने वाले बिहार चुनाव को लेकर उन्होंने कहा, “बिहार में विपक्षी दलों के साथ कोई प्रतिस्पर्धा ही नहीं है. हम एनडीए के साथ हैं. बात बिहार के विकास की है, तो सीएम नीतीश कुमार ने अपने समय काल में बिजली, सड़क, शिक्षा और कानून-व्यवस्था में सुधार किया है.”
–
वीकेयू/एकेजे