कैमूर, 21 सितंबर . बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने जन सुराज के प्रमुख प्रशांत किशोर पर हमला बोला है. कैमूर जिले में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने प्रशांत किशोर के हालिया बयानों को पूरी तरह Political, आधारहीन और तथ्यहीन करार दिया.
मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि प्रशांत किशोर लगातार जो बयानबाजी कर रहे हैं, वह न सिर्फ गलत है बल्कि सिर्फ Political लाभ के उद्देश्य से दी जा रही है. उन्होंने कहा, “प्रशांत किशोर जो भी बोल रहे हैं, वह पूरी तरह से Political बयानबाजी है. न तो उसमें कोई आधार है, न ही कोई तथ्य. सिर्फ भ्रम फैलाने की कोशिश हो रही है.”
प्रशांत किशोर के बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए मंगल पांडेय ने Prime Minister Narendra Modi की अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा को लेकर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया India के Prime Minister को सम्मान की दृष्टि से देख रही है.
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, “Prime Minister Narendra Modi की ताकत को पूरी दुनिया ने स्वीकार किया है. जितना सम्मान उन्हें मिला है, क्या किसी भी भारतीय Prime Minister को आज तक मिला था? आज दुनिया के बड़े-बड़े देश उनके नेतृत्व को सलाम कर रहे हैं.”
उन्होंने यह भी कहा कि पीएम Narendra Modi को यह ताकत India की जनता ने दी है, क्योंकि वह उनके नेतृत्व और नीतियों पर विश्वास करती है. उन्होंने कहा, “India की जनता मोदी जी की ताकत को जानती और मानती है, तभी तो उन्हें बार-बार समर्थन देती है.”
प्रशांत किशोर ने हाल ही में Prime Minister मोदी और एनडीए Government की योजनाओं पर सवाल खड़े किए थे. उनके इन बयानों पर बिहार भाजपा के कई नेता पहले ही अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं. अब स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने भी पलटवार किया है.
बिहार में कुछ ही महीनों के अंदर विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसे लेकर सियासी गलियारों में नेताओं का आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है.
–
वीकेयू/एएस