कैमूर में बिहार बदलाव जनसभा में प्रशांत किशोर का भाजपा और नीतीश कुमार पर हमला

कैमूर, 7 अगस्त . जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर अपनी बिहार बदलाव यात्रा के क्रम में Thursday को कैमूर के भभुआ में बिहार बदलाव जनसभा करने पहुंचे. जनसभा के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने Chief Minister नीतीश कुमार और भाजपा पर जमकर निशाना साधा.

प्रशांत किशोर ने Patna में आज छात्रों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर कहा कि बिहार में अभी लोकतंत्र नहीं, बल्कि “लाठीतंत्र” है. उन्होंने कहा, “जो भी Government के खिलाफ खड़ा होगा, उसे Government लाठी से मारेगी. यह पहली घटना नहीं है. पिछले तीन सालों में लगभग 80 बार इन्होंने लाठी चलवाई है. शिक्षक, रसोइए, आशा कार्यकर्ता, स्टूडेंट्स जो भी आवाज उठाने गया, उस पर लाठी चली है. जन सुराज के आने के बाद से यह थोड़ा कम हुआ है. अब सिर्फ तीन महीना रह गया है. लोग तैयार हैं, इन्हें अब और मौका नहीं मिलेगा.”

प्रशांत किशोर ने इस दौरान पलायन को बिहार का सबसे बड़ा दर्द बताया और किशनगंज के एक किशोर के साथ Haryana में हुई घटना को लेकर भाजपा को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि 15 साल के बच्चे से गुलामों की तरह मजदूरी कराई गई, हाथ कट गया तो इलाज नहीं कराया गया. वह बच्चा 150 किलोमीटर पैदल चलकर वहां से भागकर आया, लेकिन Haryana की भाजपा Government इस पर चुप्पी साधे हुए है. बावजूद इसके भाजपा नेता बिहार आकर वोट मांग रहे हैं.

अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप द्वारा India पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाए जाने के सवाल पर भी प्रशांत किशोर ने भाजपा पर तंज कसते हुए हमला किया. उन्होंने कहा, “भाजपा के ही लोग थे जो India को विश्वगुरु बता रहे थे और ट्रंप का जयकारा कर रहे थे. भाजपा समर्थक कहते थे कि ट्रंप Prime Minister Narendra Modi से डरते हैं, लेकिन अब वही ट्रंप ने चीन के बाद सबसे ज्यादा टैरिफ India पर लगाया है.”

एमएनपी/डीएससी