प्रशांत किशोर का महागठबंधन पर हमला, बोले, भाजपा का डर दिखाकर मुसलमानों का वोट लिया

किशनगंज, 7 सितंबर . जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और महागठबंधन के नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इन लोगों ने सिर्फ भारतीय जनता पार्टी का डर दिखाकर मुसलमानों का वोट लिया.

उन्होंने सवाल करते हुए आगे कहा कि राजद और महागठबंधन के लोगों को अगर मुसलमानों की इतनी चिंता है तो बताएं कि पिछले 30 साल से क्यों नहीं मुस्लिम बच्चों के लिए पढ़ाई और रोजगार की व्यवस्था की? किशनगंज में कितने स्कूल और विश्वविद्यालय बनवाए गए?‎ ‎किशनगंज के मदरसा अंजुमन इस्लामिया मैदान में Sunday को जन सुराज ने ‘बिहार बदलाव इजलास’ का आयोजन किया.

प्रशांत किशोर ने पत्रकारों से बात करते हुए दावा किया कि बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार जदयू को 25 सीटें भी नहीं मिलेंगी.

उन्होंने कहा, “मैंने पहले पश्चिम बंगाल में भाजपा के बारे में भी कहा था कि उन्हें 100 सीटें नहीं आएंगी और अब जदयू के बारे में भी कह रहा हूं.” ‎ ‎

उन्होंने कहा कि हमारी यात्रा से आज करीब सवा करोड़ लोग जुड़े हैं, जिसमें बड़ी संख्या में मुस्लिम हैं. मुस्लिम समाज ने जन सुराज को जोड़ने में बड़ी भूमिका अदा की है. मुसलमान समाज के लोग आज तक ‘लालटेन’ का तेल बनकर जलते रहे हैं, लेकिन अब ‘लालटेन’ की रोशनी बुझने वाली है.

उन्होंने मुसलमानों से किसी से नहीं डरने की अपील करते हुए कहा कि अल्लाह को छोड़कर किसी से मत डरिए.

प्रशांत किशोर ने कहा कि भाजपा को सिर्फ 40 प्रतिशत हिंदू समाज का वोट मिला है. हिंदुओं की आधी आबादी ऐसी है, जो गांधी, बाबा साहेब, लोहिया, समाजवाद और कम्युनिस्ट विचारधारा को मानती है. ये लोग कभी भाजपा का समर्थन नहीं करेंगे. अगर ऐसे में हिंदुओं के साथ 20 प्रतिशत मुस्लिम भी आ गए तो जो समीकरण बनेगा, वह भाजपा को हरा देगा.

‎–

‎एमएनपी/एसके