![]()
New Delhi, 21 नवंबर . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने जन सुराज पार्टी के संयोजक प्रशांत किशोर के ‘मौन’ व्रत पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर बिहार की राजनीति में मैटर नहीं करते हैं. उन्होंने जमानत जब्त कराने का रिकॉर्ड बनाया है.
प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने से बातचीत में कहा, “प्रशांत किशोर महात्मा गांधी के आश्रम में जाकर उपवास कर रहे हैं, लेकिन बिहार के लोग और खासकर महिलाएं उनसे नाराज थीं, क्योंकि उन्होंने कहा था कि ‘अगर वे जीते तो शराबबंदी को हटा देंगे.’ उन्हें इस पर चिंतन करना चाहिए कि उन्होंने बहुत से नेताओं को अपमानित किया और बहुत से नेताओं पर गलत आरोप लगाए. जिन पर आरोप लगाए, वे जनता की अदालत से बेदाग होकर जीते और Government में मंत्री बने हैं.”
बिहार में Government के गठन और नए मंत्रिमंडल पर भाजपा प्रवक्ता ने कहा, “नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की बेहतरीन Government बनी है. Prime Minister Narendra Modi के आशीर्वाद से यह कैबिनेट ‘विकसित बिहार’ बनाने के लिए है. यह बिहार को तरक्की के रास्ते पर लेकर जाएगी.”
उन्होंने कहा कि पूरे देश में खुशी की लहर है, क्योंकि बिहार तरक्की करेगा तो पूरा देश तरक्की करेगा. बिहार में उद्योग और रोजगार बढ़ेंगे और निवेश भी बड़ी तादाद में आएगा. बिहारी को बिहार से बाहर नहीं जाना पड़ेगा, बल्कि बिहार से जो लोग बाहर हैं, वे यहां आकर रोजगार पाएंगे.
Prime Minister Narendra Modi और Chief Minister नीतीश कुमार का आभार व्यक्त करते हुए शाहनवाज हुसैन ने कहा कि उन्होंने बिहार को एक नई दिशा दी है.
बिहार के मंत्रिमंडल पर उन्होंने कहा कि इसमें महिलाओं, युवाओं और अनुभव रखने वाले नेताओं को शामिल किया गया है. सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा उपChief Minister बनाए गए हैं. तीन महिलाएं भी मंत्री बनी हैं. युवा लोगों को मौका दिया गया है. शाहनवाज हुसैन ने कहा कि पूरे बिहार में खुशी की लहर है और Prime Minister के आशीर्वाद से बिहार एक विकसित राज्य बनने के लिए तैयार है.
–
डीसीएच/