उदयपुर. आने वाली भीषण गर्मी को देखते हुए नगर की साहित्यिक, सामाजिक, एवं शैक्षिक सरोकारों से संबद्ध संस्था प्रसंग संस्थान में ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे विद्यालयों के निर्धन व जरूरतमंद विद्यार्थियों को चप्पल पहनाए. संस्थापक अध्यक्ष डॉ इन्द्र प्रकाश श्रीमाली ने बताया कि प्रसंग संस्थान की ओर से सामाजिक प्रतिबद्धता का निर्वाह करते गांव रेवारियों की ढाणी स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय व आस पास के अन्य विद्यालयों के विद्यार्थियों को शताधिक संख्या में चप्पल पहिनाए. विद्यालय की प्रधान शिक्षिका मोनिका श्रीमाली ने प्रसंग का इस हेतु आभार प्रकार किया. इस अवसर पर संस्था के सदस्य जयंत प्रकाश, दिनेश सुराणी, डॉ धारणा, पुष्पा, पायल, राघव, मनन, विजय कुमार शर्मा, बाबर लाल रेबानी के साथ स्थानीय लोग उपस्थित रहे.
Check Also
एक्शन में आईजी, देर संभाग में करवाई नाकाबंदी:अपराधियों-तस्करों में डर पैदा करने देर रात करवाई हथियारबंद नाकाबंदी
संगठित अपराध और वांटेड अपराधियों को पकड़ने के लिए जोधपुर रेंज आईजी जयनारायण शेर ने …