New Delhi, 31 जुलाई . कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने Thursday को कहा कि इंडिया ब्लॉक की बैठक सामूहिक और सर्वसम्मति से भविष्य की रणनीति तय करने के लिए बुलाई गई थी. उन्होंने Prime Minister Narendra Modi पर Lok Sabha में उपस्थित होने, लेकिन राज्यसभा में जवाब न देने को लेकर नाराजगी जाहिर की.
तिवारी ने अमेरिका की ओर से लगाए गए 25 प्रतिशत टैरिफ की आलोचना की. उन्होंने कहा कि इसका असर India के ऑटोमोबाइल, मोबाइल, कपड़ा, और दवा उद्योगों पर पड़ेगा. उन्होंने इसे इन उद्योगों के लिए बड़ा झटका बताया.
Thursday को से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि इंडिया ब्लॉक देश के व्यापारियों और लघु-मध्यम उद्योगों के हितों की रक्षा करना चाहता है.
भाकपा-माले सांसद राजा राम सिंह ने अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप की ओर से India पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाए जाने की घोषणा पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने कहा कि India की व्यापार नीति और विदेश नीति अमेरिका के सामने लगातार कमजोर पड़ रही है. सिंह ने इसे अमेरिका द्वारा India पर बढ़ते दबाव का हिस्सा बताया, जिसमें अमेरिका यह परख रहा है कि India Government कितना दबाव सहन कर सकती है.
उन्होंने चिंता जताई कि इस टैरिफ से भारतीय किसानों की स्थिति खराब होगी और डर है कि इससे किसानों की आत्महत्या की घटनाओं में वृद्धि हो सकती है. उन्होंने आरोप लगाया कि अमेरिका इस ट्रेड डील के जरिए अपने मुनाफे को प्राथमिकता दे रहा है, जिसका नुकसान India को उठाना पड़ रहा है.
सीपीआई (एम) सांसद पी संतोष ने अमेरिका की ओर से India पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाए जाने की घोषणा को अचानक और अप्रत्याशित बताते हुए Government की नीतियों पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि उन्हें इस फैसले की जानकारी कल शाम को मिली और संभवतः उसी समय अन्य नेताओं को भी पता चला होगा. संतोष ने दावा किया कि Prime Minister Narendra Modi को भी इसकी पहले से जानकारी नहीं थी, जिसे उन्होंने Government की विफलता करार दिया. उन्होंने कहा कि यह मामला संसद में उठाया जाएगा और Government से जवाब मांगा जाएगा.
–
डीकेएम/केआर