नोएडा, 6 मार्च . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को उत्तराखंड के हर्षिल में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए विंटर टूरिज्म को बढ़ावा देने का आह्वान किया. कल्कि धाम के पीठाधीश्वर प्रमोद कृष्णम ने पीएम मोदी के इस आह्वान का स्वागत किया.
प्रमोद कृष्णम ने कहा, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहुत दूरदर्शी व्यक्ति हैं. वो आध्यात्मिक व्यक्ति हैं, उनमें राष्ट्रभक्ति कूट-कूट कर भरी है. वो पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जो भारत की मिट्टी के कण-कण से प्रेम करते हैं. वो पूरी तरह से देश के प्रति समर्पित है. वहीं, उत्तराखंड देवभूमि है, प्रकृति वहां पर साक्षात विराजमान है.
उन्होंने आगे कहा, “उत्तराखंड के पहाड़ों व नदियों में प्रकृति का सौंदर्य है. कैसे हर व्यक्ति उत्तराखंड के इस सौंदर्य को देखे और फिर अपने जीवन को धन्य करे. इसके परिप्रेक्ष्य में पीएम मोदी ने लोगों से खास अपील की है. मैं उनकी बात का पूरी तरह समर्थन करता हूं.”
इससे पहले पीएम मोदी ने उत्तराखंड दौरे के दौरान कहा था, “टूरिज्म उत्तराखंड के लिए बहुत जरूरी है. मैं चाहता हूं कि उत्तराखंड में कोई भी सीजन ऑफ सीजन न हो, हर सीजन में टूरिज्म ऑन रहे. उत्तराखंड में पर्यटकों की संख्या इस एक दशक में तेजी से बढ़ी है. 2014 से पहले चारधाम यात्रा पर हर साल औसतन 18 लाख यात्री आते थे. अब हर साल लगभग 50 लाख तीर्थयात्री आने लगे हैं. यहां सर्दियों में पर्यटन के दौरान ट्रैकिंग और स्कीइंग जैसी रोमांचक गतिविधियां होती हैं, जो वाकई एक रोमांचक अनुभव है.”
भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी के रोजा नहीं रखने पर हुए विवाद को लेकर प्रमोद कृष्णम ने कहा, “अगर कोई सच्चा मुसलमान होगा, तो वो मोहम्मद शमी का विरोध नहीं करेगा. क्योंकि वो अपने मुल्क के लिए खेल रहे हैं. जो मुहम्मद शमी का इस बात के लिए विरोध कर रहे हैं, मेरे हिसाब से उनको इस्लाम की समझ नहीं है.”
बता दें कि दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया. मैच के दौरान मोहम्मद शमी एनर्जी ड्रिंक पीते हुए नजर आए थे, जिसके बाद वो कई मुस्लिम धर्मगुरुओं के निशाने पर आ गए.
–
एससीएच/