प्रकाश पर्व : राहुल, प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे ने दी शुभकामनाएं

New Delhi, 5 नवंबर . गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व पर Wednesday को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने शुभकामनाएं दी.

राहुल गांधी ने एक्स पोस्ट में लिखा कि गुरु नानक देव की करुणा, प्रेम, सौहार्द और ‘सरबत दा भला’ की शिक्षाएं हम सभी के लिए सदैव मार्गदर्शक रहेंगी. उनके आदर्श संपूर्ण मानवता के लिए प्रकाशपुंज हैं, जो हमें सद्भाव और सेवा के पथ पर चलने की प्रेरणा देते हैं. आप सभी को गुरु पूरब की लख-लख बधाइयां.

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक्स पोस्ट में लिखा कि हम सभी को गुरु नानक देव के 556वें प्रकाशोत्सव और गुरुपर्व की हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं. गुरु नानक देव जी के शाश्वत ज्ञान ने न केवल सिख धर्म की नींव रखी, बल्कि मानवता को एकता, सहानुभूति, निस्वार्थ सेवा और समानता की ओर भी प्रेरित किया. जैसा कि गुरु नानक देव ने कहा था, करुणा और विनम्रता ही मनुष्य के सच्चे आभूषण हैं. इस पावन अवसर पर, आइए हम सत्य, शांति, प्रेम और सरबत दा भला, सभी का कल्याण के मूल्यों को अपनाकर उनकी शिक्षाओं का सम्मान करें.

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक्स पोस्ट में लिखा कि सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं. गुरु नानक देव ने दुनिया को प्रेम, करुणा, सेवा, शांति, समता एवं नैतिकता का मार्ग दिखाया. उनकी शिक्षाएं पूरी मानवता के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने लिखा कि मानवता, दया, करुणा एवं समानता का संदेश देने वाले गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. उनके उपदेश, उनकी शिक्षाएं, पूरी मानवता के लिए अनमोल हैं.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल ने पोस्ट में लिखा, “कर किरपा तेरे गुण गांवा, नानक नाम जपत सुख पांवा. सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के पावन अवसर पर सिख समाज के साथियों सहित समस्त देश एवं प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. गुरु नानक देव जी ने सत्य, एकता, प्रेम व समानता का संदेश देकर समाज को नई दिशा दिखाई, उनके संदेश सदैव हम सभी का मार्गदर्शन करते रहेंगे.”

डीकेएम/एएस