Mumbai , 16 जून . भारत-पाक सीजफायर के मुद्दे पर अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप की मध्यस्थता को लेकर कांग्रेस लगातार केंद्र Government से जवाब मांग रही है. अब वंचित बहुजन आघाडी के प्रमुख प्रकाश अंबेडकर भी मुख्य विपक्षी दल के साथ सुर से सुर मिला रहे हैं. उन्होंने मांग की है कि केंद्र Government बताए कि आखिर क्यों सीजफायर की घोषणा करनी पड़ी. अगर सीजफायर की घोषणा नहीं होती तो 1971 वाली स्थिति दुहराई जाती.
वंचित बहुजन आघाडी के प्रमुख प्रकाश अंबेडकर ने Mumbai में Monday को एक प्रेस वार्ता के दौरान भारत-पाक सीजफायर पर विपक्ष की ओर से केंद्र Government पर उठाए जा रहे सवालों पर कहा कि भारत-पाक तनाव के बीच, वायुसेना ने तीन दिन के अंदर ही पूरा नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया था. असली सवाल यह है कि Pakistan के पास न तो हथियार थे और न ही सात दिन से ज्यादा लड़ने की क्षमता. India हर तरह से Pakistan पर हावी था. हमारे पास मौका था कि हम 1971 को दोहराते. लेकिन, सीजफायर की घोषणा करने से यह इतिहास दुहराया नहीं जा सका.
प्रकाश अंबेडकर ने आतंकवाद के मुद्दे पर कहा कि 25 साल से India पर आतंकवादी हमले होते रहे हैं और आतंकवादियों के कनेक्शन सीधे तौर पर Pakistan की सेना से हैं. India के पास पहलगाम आतंकी हमले के बाद सुनहरा मौका था जब सिर्फ आतंकवादी ही नहीं बल्कि, Pakistan का अस्तित्व मिटा देना चाहिए था. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर पीएम मोदी के साथ पूरी Government को जवाब देना चाहिए कि सीजफायर क्यों किया गया.
उन्होंने कहा कि जब देश पर आतंकी हमले होते हैं तो अमेरिका हमें बचाने के लिए नहीं आता है. हमारे वीर सैनिक ही हमें बचाते हैं. इसीलिए, मैं बार-बार कह रहा हूं कि हमने मौका गंवाया.
कांग्रेस नेता नाना पटोले की ओर से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को वीडियो गेम बताए जाने पर उन्होंने कहा कि वह बाद में विरोध दर्ज कराते हैं, हम लोग तो पहले दिन से विरोध दर्ज करा रहे हैं.
राहुल गांधी के Maharashtra विधानसभा चुनाव में मैच फिक्सिंग वाले आरोप पर उन्होंने कहा कि सिर्फ बयान देने से काम नहीं चलता है. अगर लड़ना है तो कोर्ट में लड़ना होगा.
–
डीकेएम/एकेजे