महाराष्ट्र: चुनावी नतीजे से पहले प्रकाश आंबेडकर ने साफ किया सियासी रुख

मुंबई, 22 नवंबर . भाजपा के नेतृत्व वाली महायुति और कांग्रेस के नेतृत्व वाली महाविकास अघाड़ी दोनों ने बहुमत का दावा किया है. इसी बीच वंचित बहुजन अघाड़ी के मुखिया प्रकाश आंबेडकर ने अपना रुख साफ किया है.

प्रकाश आंबेडकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “अगर वंचित बहुजन अघाड़ी को कल महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए किसी पार्टी या गठबंधन को समर्थन देने के लिए संख्या मिलती है, तो हम उसके साथ रहने का फैसला करेंगे जो सरकार बना सकता है.”

ज्यादातर एग्जिट पोल में राज्य में एक बार फिर से महागठबंधन की सरकार आने की भविष्यवाणी की गई है. एग्जिट पोल के मुताबिक महायुति को बहुमत से काफी ज्यादा सीटें मिल सकती हैं. वहीं महाविकास अघाड़ी को झटका लगने जा रहा है. पोल डायरी, चाणक्य, मैट्रिज, पीपुल्स पल्स के अनुसार मतदाताओं ने स्पष्ट रूप से महायुति को वोट दिया है. तो वहीं एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में भाजपा, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी वाले गठबंधन ‘महायुति’ की बड़ी जीत का अनुमान जताया गया है.

भाजपा के वरिष्ठ नेता कविंदर गुप्ता ने कहा कि महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाने की स्थिति में है. कुछ लोगों का मानना ​​था कि भाजपा दोबारा सत्ता में नहीं आएगी, लेकिन चुनावी रुझानों से संकेत मिल रहे हैं कि पार्टी दोनों राज्यों में अपनी सरकार बनाएगी. तमाम एग्जिट पोल से संकेत मिल रहे हैं कि भाजपा बड़ी जीत दर्ज करने जा रही है.

महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 20 नवंबर को वोट डाले गए थे. इस साल राज्य में औसत मतदान 65 फीसदी से ज्यादा रहा है. राज्य के 288 विधानसभा क्षेत्रों में 158 राजनीतिक दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों के कुल 4,136 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा. वहीं चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.

एकेएस/केआर