यूपीए सरकार जीएसटी लागू करने में असमर्थ रही : प्रह्लाद जोशी

New Delhi, 4 सितंबर . Union Minister प्रह्लाद जोशी ने GST सुधारों की प्रसंशा की. इस दौरान उन्‍होंने यूपीए Government पर हमला बोला. प्रह्लाद जोशी ने कहा कि यूपीए Government GST लागू करने में असमर्थ रही.

Union Minister प्रह्लाद जोशी ने से बातचीत के दौरान कहा कि यह मोदी Government का त्योहारी सीजन में बड़ा तोहफा है. मैं उन लोगों को याद दिलाना चाहता हूं जो GST पर टिप्पणी कर रहे हैं. यूपीए Government के पूरे 10 वर्षों के दौरान, वे GST को लागू करने में असमर्थ रहे. Prime Minister Narendra Modi ने सबसे पहले GST लागू किया. इस दौरान कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ा, लेकिन Government इसको लागू करने में सफल रही. अब GST का सरलीकरण किया गया है.

उन्‍होंने कहा कि सौर, पवन और अन्य उपकरणों पर GST 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत करने से मेक इन इंडिया को मजबूती मिलेगी, किसानों को समर्थन मिलेगा, हरित रोजगार सृजित होंगे और हमारे जलवायु लक्ष्यों को आगे बढ़ाया जा सकेगा.

कांग्रेस के इस बयान पर कि Government ने अगली पीढ़ी के GST सुधारों पर Lok Sabha नेता राहुल गांधी की सलाह मानी है, Union Minister प्रह्लाद जोशी ने कहा कि राहुल गांधी ने सुझाव दिया कि उनकी सलाह मानी गई है. अगर किसी की नकल करनी है, तो वह शीर्ष रैंकिंग वाले छात्रों की सलाह होनी चाहिए, न कि उन लोगों की जो असफल रहे हैं. मैं उनसे अनुरोध करता हूं कि वे विपक्ष में रहें और हमें इसी तरह सलाह देते रहें.

इसके अलावा, Union Minister प्रह्लाद जोशी ने प्‍याज से भरी वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उन्‍होंने कहा कि आज हमने मूल्य स्थिरीकरण कोष के माध्यम से प्याज की खरीद की. जैसा कि आप जानते हैं, पिछले आठ वर्षों से, Prime Minister द्वारा शुरू की गई विशेष परिस्थितियों में, जब भी प्याज या किसी आवश्यक वस्तु की कीमत अत्यधिक बढ़ जाती है, हम इस कोष का उपयोग करके हस्तक्षेप करते हैं. पहले हमने लगभग सात लाख टन, फिर पांच लाख टन और अब तीन लाख टन प्याज की खरीद की है. ये तीन लाख टन मूल्य स्थिरीकरण कोष के माध्यम से खरीदे गए हैं. जिस भी राज्‍य में प्‍याज के दाम 30 रुपए से ज्‍यादा हैं, वहां प्‍याज को पहुंचाने का काम किया जाएगा.

एएसएच/जीकेटी