New Delhi, 28 जुलाई . पहलगाम आतंकी हमले को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने Pakistan को ‘क्लीन चिट’ दे दिया है. उन्होंने हाल ही में पूछा कि कैसे मान लिया जाए कि आतंकवादी Pakistan से ही आए थे, जिस पर Union Minister प्रह्लाद जोशी ने कड़ा पलटवार किया.
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पी. चिदंबरम के हालिया बयान पर Union Minister प्रह्लाद जोशी ने से खास बातचीत में तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि यह तो कांग्रेस पार्टी की पुरानी नीति रही है. जब चिदंबरम खुद गृह मंत्री थे, तब भी ‘भगवा आतंकवाद’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर Pakistan को क्लीन चिट देने की कोशिश की गई थी. आज जब पूरा देश और अंतरराष्ट्रीय समुदाय Pakistan की भूमिका को लेकर प्रमाण देख रहा है, ऐसे में एक जिम्मेदार पूर्व मंत्री का इस तरह का बयान Pakistan की स्थिति को मजबूत करता है.
प्रह्लाद जोशी ने आगे कहा कि यही लोग जब सत्ता में थे, तब भी Pakistan के बचाव में खड़े नजर आते थे. अब Government ने पुख्ता सबूतों के साथ अंतरराष्ट्रीय मंचों पर Pakistan की भूमिका उजागर की है, तब भी ये बयान Pakistan के स्टैंड को बल देने वाले हैं.
इस दौरान, सांसद राजीव प्रताप रूडी ने तेजस्वी यादव के बयान पर पलटवार किया है. हाल ही में तेजस्वी यादव ने कहा था कि अगर उनकी Government बनती है तो शराबबंदी की समीक्षा की जाएगी. इस पर BJP MP राजीव प्रताप रूडी ने ऐतराज जताया और कहा कि तेजस्वी यादव को स्पष्ट करना चाहिए कि वे शराबबंदी को चालू रखना चाहते हैं या समाप्त करना चाहते हैं. उनकी मंशा क्या है, यह अभी तक साफ नहीं है.
रूडी ने कहा कि बिहार में शराबबंदी से गरीबों को अप्रत्याशित लाभ हुआ है. बिहार की महिलाएं आज भी Chief Minister नीतीश कुमार के इस निर्णय के साथ मजबूती से खड़ी हैं. ताजा सर्वे भी यही बताता है कि नीतीश कुमार की लोकप्रियता और विश्वसनीयता का एक बड़ा आधार यही शराबबंदी रही है. जो लोग इसे राजस्व हानि का तर्क देकर हटाना चाहते हैं, वे यह नहीं समझते कि बिहार बिना शराब के भी विकास की दिशा में आगे बढ़ रहा है.
–
पीएसके/डीएससी