प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना ने बदली खंडवा के दुकानदारों की जिंदगी, पीएम मोदी का जताया आभार

खंडवा, 17 सितंबर . Madhya Pradesh के खंडवा शहर के लाभार्थियों ने Prime Minister Narendra Modi के 75वें जन्मदिन पर उनका आभार व्यक्त किया. उन्होंने Prime Minister स्वनिधि योजना से जिंदगी में आए बदलाव के लिए केंद्र Government और पीएम मोदी का आभार जताया.

दरअसल, छोटे दुकानदारों और रेहड़ी-पटरी वालों के लिए Prime Minister स्वनिधि योजना शुरू की गई, जिसने उनकी जिंदगी में बदलाव लाने का काम किया. इस योजना का उद्देश्य कोविड महामारी में बंद हुए कारोबार को फिर से सुचारू रूप से चलाना और छोटे व्यापारियों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना है. योजना के तहत बिना किसी गारंटी के पहले साल 10,000 रुपए का ब्याज-मुक्त लोन उपलब्ध कराया जाता है, जिसे चुकाने पर अगले साल 20,000 रुपए और उसके बाद 50,000 रुपए तक का लोन मिलता है.

Prime Minister स्वनिधि योजना से लाभान्वित हुए खंडवा के इलेक्ट्रिकल और मोटर वाइंडिंग व्यवसायी मोहम्मद वसीम खान ने पीएम मोदी का आभार जताया. मोहम्मद वसीम खान ने से बातचीत में बताया कि Prime Minister स्वनिधि योजना से मुझे 10 हजार रुपए का लाभ मिला था. मैं अपने पिता की दुकान चलाता हूं और दुकान में औजारों की कमी के कारण दूसरों से सामान मांगकर काम चलाना पड़ रहा था. हालांकि, जब स्थानीय नगर निगम से योजना की जानकारी मिली तो 10 हजार रुपए का लोन मिला, जिससे जरूरी औजार खरीदे. इस योजना की वजह से मेरा व्यवसाय फल-फूल रहा है और काम की भी कोई कमी नहीं है.

वसीम ने छोटे दुकानदारों से अपील की कि वे इस योजना का लाभ उठाएं और अपने कारोबार को मजबूत बनाएं.

उन्होंने Prime Minister का आभार जताते हुए कहा कि पीएम मोदी अच्छा काम कर रहे हैं और उनकी योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए.

खंडवा नगर निगम में सिटी मिशन मैनेजर मोहम्मद सईद शाह ने बताया कि स्वनिधि योजना ने छोटे व्यापारियों को नया जीवन दिया. कुछ दुकानदारों को लोन के तहत पहले 10 हजार रुपए दिए गए, जब उन्होंने उस पैसे को चुका दिया, तो उन्हें बाद में 15 हजार रुपए का लोन मुहैया कराया गया था. Government ने इस योजना की सफलता के बाद लोन की राशि में इजाफा किया है और क्रेडिट कार्ड योजना भी शुरू की है.

एफएम/