राजकोट, 16 अप्रैल . प्रधानमंत्री मुद्रा योजना लोगों की जिंदगी संवारने में अहम भूमिका निभा रहा है. इस योजना से मिली मदद न केवल लोगों को आर्थिक रूप से मजबूत कर रहा है, बल्कि लोगों को आत्मनिर्भर बनाने का काम भी कर रहा है. गुजरात के राजकोट में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से मिली मदद से लाभार्थी हितेन जोशी को काफी लाभ पहुंचा है. उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया है.
दरअसल, हितेन जोशी ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से मदद ली और राजकोट के निर्मला कॉन्वेंट रोड पर स्थित सैलून का कायाकल्प किया. लाभार्थी हितेन जोशी ने से बातचीत में बताया कि वर्ष 2023 में बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए उन्हें पैसों की जरूरत पड़ी थी. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के बारे में सुना था.
उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की खासियतों के बारे में जानकर मैंने लोन के लिए अप्लाई किया था. मुझे पता चला कि इस योजना के तहत ब्याज भी कम लगता है. इसके चलते मैंने बैंक से संपर्क किया, जिससे मुझे कम ब्याज दर पर अच्छा लोन मिल पाया और मेरा बिजनेस अच्छी तरह से आगे बढ़ा है. मैं लोगों से अपील करूंगा कि जो भी छोटा बिजनेस कर रहे हैं, उन्हें इसका लाभ उठाना चाहिए.”
हितेन जोशी ने अपने सैलून में कॉस्मेटिक उत्पादों की बिक्री भी शुरू की है. हालांकि, जब हितेन जोशी को नए लोन की जरूरत पड़ी तो दूसरी बार भी उन्हें आसानी से लोन मिल पाया है. वे अब अपने बिजनेस को अच्छी तरह से आगे बढ़ा रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 अप्रैल 2015 को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) की शुरुआत की थी, जिसके तहत 10 लाख रुपये तक का लोन उपलब्ध कराया जाता है. इसका लक्ष्य छोटे व्यवसायों और पहली पीढ़ी के उद्यमियों के बीच उद्यमशीलता गतिविधियों को बढ़ावा देना है.
हाल ही में ‘प्रधानमंत्री मुद्रा योजना’ को 10 साल पूरे हुए हैं. पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा था, “मुद्रा योजना के 10 वर्ष सशक्तिकरण और उद्यमशीलता को समर्पित रहे हैं. इसने दिखाया है कि सही समर्थन मिलने पर देश के लोग चमत्कार कर सकते हैं.”
–
एफएम/जीकेटी