रांची, 12 दिसंबर . झारखंड विधानसभा में प्रदीप यादव कांग्रेस विधायक दल के नेता और राजेश कच्छप उपनेता बनाए गए हैं. स्पीकर रबींद्रनाथ महतो ने कांग्रेस के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश की ओर से विधानसभा को भेजे गए पत्र के आधार पर इसकी घोषणा की.
उन्होंने जयमंगल सिंह को सदन में कांग्रेस और मथुरा प्रसाद महतो को झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) का मुख्य सचेतक बनाए जाने की भी घोषणा की.
कांग्रेस विधायक दल के नेता बनाए गए प्रदीप यादव विधानसभा में गोड्डा जिले की पोड़ैयाहाट निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. वह इस वर्ष लगातार छठी बार विधानसभा के लिए निर्वाचित हुए हैं.
उन्होंने पहली बार वर्ष 2000 में इस सीट से भाजपा प्रत्याशी के रूप में जीत दर्ज की थी. इसके बाद राज्य में बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में बनी पहली सरकार में मंत्री भी बनाए गए थे.
इसके बाद 2005 में भी वह दूसरी बार भाजपा के टिकट पर विधानसभा पहुंचे. लेकिन, 2006 में जब बाबूलाल मरांडी ने भारतीय जनता पार्टी से अलग होकर झारखंड विकास मोर्चा (झाविमो) नामक पार्टी बनाई तो प्रदीप यादव इसमें शामिल हो गए.
प्रदीप यादव ने 2009, 2014 और 2019 के विधानसभा चुनाव में झारखंड विकास मोर्चा के उम्मीदवार के रूप में जीत हासिल की थी. 2019 के चुनाव परिणाम के बाद वह कांग्रेस में शामिल हो गए थे. हालांकि, सदन में उन्हें कांग्रेस के बजाय झारखंड विकास मोर्चा के विधायक के रूप में मान्यता दी गई थी. इस वर्ष उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर जीत दर्ज की है.
कांग्रेस विधायक दल के उपनेता बनाए गए राजेश कच्छप रांची जिले की खिजरी विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. वह लगातार दूसरी बार इस सीट से निर्वाचित हुए हैं. कांग्रेस के मुख्य सचेतक बनाए गए जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह बेरमो क्षेत्र से दूसरी बार विधायक चुने गए हैं. सदन में कांग्रेस के कुल विधायकों की संख्या 16 है.
झामुमो के मुख्य सचेतक बनाए गए मथुरा प्रसाद महतो सदन में धनबाद जिले के टुंडी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. उन्होंने इस वर्ष लगातार चौथी बार इस सीट से जीत दर्ज की है.
–
एसएनसी/एबीएम