नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी : प्रदीप कुमार सिंह

Patna, 3 जुलाई . आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के आगामी बिहार चुनाव अकेले लड़ने के ऐलान पर BJP MP प्रदीप कुमार सिंह ने राज्य में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एक बार फिर एनडीए Government बनने का दावा किया.

प्रदीप कुमार सिंह ने Thursday को समाचार एजेंसी से कहा, “अरविंद केजरीवाल और लालू यादव में क्या फर्क है? लोकतंत्र में चुनाव लड़ना सभी का अधिकार है. वे लड़ते रहें चुनाव, लेकिन मैं इतना कह देता हूं बिहार में एनडीए की Government है, साथ ही देश में भी हमारी Government है. बिहार और देश दोनों विकास की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. बिहार में फिर से एक बार नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की Government बनेगी.”

Prime Minister Narendra Modi को घाना का सर्वोच्च सम्मान दिए जाने पर BJP MP ने कहा, “Narendra Modi देश के Prime Minister तो हैं ही, विश्व के भी बड़े नेता हैं. पीएम मोदी ने जो काम किया है, आज पूरी दुनिया उसकी चर्चा कर रही है. वह ग्लोबल लीडर हैं. उन्होंने देश को दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना दिया और अब तीसरी अर्थव्यवस्था की ओर अग्रसर हैं. जो काम करेगा, उसका नाम होगा और पीएम मोदी ने काम किया है.”

बिहार में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ‘ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन’ (एआईएमआईएम) और चंद्रशेखर की ‘आजाद समाज पार्टी’ के गठबंधन में चुनाव लड़ने के सवाल पर भाजपा नेता अनिल शर्मा ने कहा, “बिहार में चाहे चंद्रशेखर आएं या ओवैसी आ जाएं, बिहार में एनडीए की Government बनेगी. बिहार के लोग भी Maharashtra, Haryana और पूरे देश के लोगों की तरह इस बात को समझ चुके हैं कि अगर भाजपा सशक्त नहीं हुई और एनडीए की Government नहीं बनी तो वह दिन दूर नहीं जब India में भी बांग्लादेश की तरह हिंदुओं पर अत्याचार होगा. मंदिर तोड़े जाएंगे, अराजकता का माहौल होगा. इसलिए अगर देश में लोकतंत्र को कायम रखना है, देश में सामाजिक समरसता को बनाए रखना है तो उसका मूल आधार एनडीए Government होगी. यह भाजपा के नेतृत्व वाली Government होगी.”

एससीएच/एकेजे