राहुल गांधी की विदेश यात्रा पर प्रदीप भंडारी बोले, उनका ध्यान देश पर नहीं

New Delhi, 7 सितंबर . Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के मलेशिया दौरे को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने निशाना साधा है. उन्‍होंने कहा कि राहुल गांधी विदेश जाकर पार्टी करने के लिए जाने जाते हैं.

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा कि राहुल गांधी विदेश जाकर पार्टी करने के लिए जाने जाते हैं. उनका ध्यान भारत में नहीं, बल्कि विदेशों में है. यही वजह है कि वह भारतीय अर्थव्यवस्था को ‘मृत अर्थव्यवस्था’ कहते हैं. जब पंजाब के लोगों खासकर बाढ़ पीड़ितों के साथ खड़े होने की बात आती है तो उनके जैसे विपक्षी नेता वहां नहीं जाते, बल्कि मलेशिया चले जाते हैं.

उन्‍होंने आगे कहा कि Prime Minister Narendra Modi सेवा में विश्वास करते हैं. जल्द पंजाब में जाने वाले हैं. वह किसानों की समस्या जानेंगे. कुछ दिन पहले कृषि मंत्री किसानों के साथ पंजाब जाकर बात कर रहे थे.

प्रदीप भंडारी ने कहा कि देश में दो मॉडल हैं. एक राहुल गांधी का, जो वोट बैंक के साथ खड़े होते हैं, विदेशी धरती पर पार्टी करने जाते हैं. दूसरा मॉडल Prime Minister का है, जो 24 घंटे 365 दिन सिर्फ देश की जनता को भगवान मानते हुए देश की सेवा करने में विश्वास करते हैं.

प्रदीप भंडारी ने तृणमूल कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्‍होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस घुसपैठिया समर्थन पार्टी है. वोट बैंक के लिए रोहिंग्या घुसपैठियों का समर्थन किया है. तृणमूल कांग्रेस के एमएलए के बयान ने स्पष्ट कर दिया है कि वह इस बात से बौखलाए हुए हैं कि जमीन उनके नीचे से खिसक चुकी है.

बता दें कि टीएमसी नेता अब्दुर रहीम बख्शी ने भाजपा विधायक शंकर घोष पर निशाना साधते हुए मुंह में तेजाब डालने की धमकी दी है. टीएमसी नेता शंकर घोष के पुराने बयान से खफा दिखे थे, जिसमें उन्होंने बंगाल के 30 लाख प्रवासी मजदूरों के रोहिंग्या या बांग्लादेशी होने का दावा किए था.

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा कि ममता बनर्जी सरकार को जनसमर्थन नहीं मिल रहा है, इसलिए वह भाजपा के एमएलए को डराने धमकाने का प्रयास कर रही हैं. बंगाल की जनता की आवाज भाजपा सड़क से लेकर सदन तक उठाती रहेगी. वह खुद जानती हैं कि बंगाल के जनता तृणमूल कांग्रेस के साथ नहीं भाजपा के साथ खड़ी है.

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि बंगाल के आगामी चुनाव में ममता बनर्जी को अपनी हार दिखाई दे रही है. इसी हार से बचने के लिए वह विपक्षी दलों को डराने का प्रयास कर रही हैं. इस बात से स्पष्ट होता है कि प्रदेश में लोकतंत्र नहीं, गुंडा तंत्र चल रहा है.

एएसएच/वीसी