![]()
New Delhi, 12 नवंबर . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने दिल्ली कार ब्लास्ट पर Samajwadi Party के नेता अबू आजमी के बयान को लेकर आपत्ति जताई है. उन्होंने आरोप लगाए कि Samajwadi Party अब उमर, मुजम्मिल और शाहीन का समर्थन कर रही है. ये वही आरोपी हैं, जो दिल्ली ब्लास्ट मामले में आतंकी संबंधों की जांच के घेरे में हैं.
भाजपा प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने अबू आजमी के बयान को social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर शेयर करते हुए लिखा, “Samajwadi Party आतंकवादियों के बचाव में उतरी है. अबू आजमी ने कहा है कि ‘किसी भी निर्दोष को गिरफ्तार नहीं किया जाना चाहिए.’ यह वही Samajwadi Party है जिसने कभी आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की बात कही थी.”
सपा प्रमुख अखिलेश यादव और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए प्रदीप भंडारी ने कहा, “राहुल गांधी और अखिलेश यादव जल्द ही इस रुख को उचित ठहराने की कोशिश करेंगे.”
दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए कार ब्लास्ट पर Samajwadi Party की Maharashtra इकाई के अध्यक्ष अबू आसिम आजमी ने Tuesday को प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने अपने बयान में कहा कि अपनी नाकामी को छिपाने के लिए किसी निर्दोष को पकड़कर जेल में डाल देना, यह नाइंसाफी है.
Mumbai ट्रेन ब्लास्ट का उदाहरण देते हुए अबू आजमी ने कहा, “Mumbai ट्रेन ब्लास्ट में 187 लोग मारे गए थे, लेकिन किसी को सजा नहीं हुई. बस झूठ में लोगों को पकड़कर जेल में डाल दिया गया. वे लोग 19 साल तक जेल में रहे. इस तरह का किसी के साथ नहीं होना चाहिए. झूठे आरोप में किसी को नहीं पकड़ा जाना चाहिए.”
हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली हमारी राजधानी है, कोई छोटा कस्बा नहीं है. यह धमाका सुरक्षा की बड़ी चूक और इंटेलिजेंस की नाकामी है. इसकी सच्चाई से जांच होनी चाहिए और दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए.
अबू आजमी ने आगे कहा, “वे मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं. विस्फोट के लिए जिम्मेदार लोगों की जांच होनी चाहिए और उन्हें छह महीने के भीतर मौत की सजा दी जानी चाहिए.”
–
डीसीएच/