नई दिल्ली, 9 जुलाई . आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मोहाली में कहा कि दिल्ली में उपराज्यपाल की समस्याओं के बावजूद काम करने के लिए उन्हें नोबेल पुरस्कार मिलना चाहिए. इसको लेकर सियासत तेज हो गई है. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि वह ग्लोबल करप्शन अवाॅर्ड के हकदार हैं.
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान कहा, “अरविंद केजरीवाल सिर्फ एक ही पुरस्कार के हकदार हैं, ‘ग्लोबल करप्शन अवॉर्ड’. अगर भ्रष्टाचारियों के बीच वैश्विक प्रतिस्पर्धा हो, तो केजरीवाल सबको पछाड़ देंगे. वह देश के इकलौते मुख्यमंत्री हैं जो भ्रष्टाचार के आरोप में जेल गए. दुनिया भर में चर्चा है कि अगर भ्रष्टाचार सीखना है, तो अरविंद केजरीवाल से सीखना चाहिए. आज दिल्ली की जनता खुश है क्योंकि उन्होंने भ्रष्ट अरविंद केजरीवाल को ‘टाटा बाय-बाय’ कह दिया है. जनता ने भ्रष्टाचार के खिलाफ वोटकर भाजपा पर विश्वास जताया है.
प्रदीप भंडारी ने आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक पर निशाना साधते हुए कहा कि केजरीजवाल दिल्ली को छोड़कर पंजाब को लूटने के लिए वहां के शीशमहल में जा चुके हैं. पंजाब से वापस आने के बाद उन्होंने देखा कि जनता रेखा गुप्ता की सरकार का धन्यवाद कर रही है तो वह बौखला गए हैं. 20 साल से विकास के जो काम रुके हुए थे, वह भाजपा के शासन में पूरे हो रहे हैं. केजरीवाल सर्वाइवल की लड़ाई लड़ रहे हैं. पंजाब की जनता भी ‘आप के पाप’ को हटाने की तैयारी कर रही है.
वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी को ब्राजील में दिए गए सम्मान पर प्रदीप भंडारी ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 11 वर्षों में अपनी विदेश नीति के माध्यम से भारत को एक वैश्विक शक्ति के रूप में स्थापित किया है. 26 अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कारों और दुनिया भर की 15 संसदों को संबोधित करने के साथ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक वैश्विक नेता हैं. उन्होंने यह भी दिखा दिया है कि अब वैश्विक सहमति है कि भारत ग्लोबल साउथ का नेता है. आज दुनिया में भारत चौथी अर्थव्यवस्था के रूप में जाना जाता है. अब भारत वैश्विक पटल में भागीदार ही नहीं होता बल्कि एजेंडा भी तय करता है.
–
एएसएच/जीकेटी