पीएम मोदी की सफल विदेश नीति के कारण आज भारत विश्व में सॉल्यूशन प्रोवाइडर की भूमिका में : प्रदीप भंडारी

नई दिल्ली, 6 सितंबर . भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने गुरुवार को से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की सफल विदेश नीति के कारण भारत आज विश्व में सॉल्यूशन प्रोवाइडर की भूमिका में है.

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को कहा कि वह यूक्रेन के साथ बातचीत के लिए तैयार हैं और इस बात पर जोर दिया कि भारत, चीन और ब्राजील संभावित शांति वार्ताओं में मध्यस्थ की भूमिका निभा सकते हैं. इस पर भाजपा प्रवक्ता ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, पीएम नरेंद्र मोदी की एक्सटर्नल अफेयर्स पॉलिसी और भारत की विदेश नीति का सक्सेस का इससे बड़ा प्रमाण और कोई नहीं हो सकता.

प्रदीप भंडारी ने आगे कहा, विश्व पर सबसे बड़ा संकट रूस और यूक्रेन के बीच चल रहा युद्ध है. इसमें रूस के राष्ट्रपति मानते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका सॉल्यूशन प्रोवाइड कर सकते हैं. हमें यह भूलना नहीं चाहिए की यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने भी उस समय दोहराया था, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूक्रेन गए थे.

भाजपा प्रवक्ता ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 10 साल में जो हमारी विदेश नीति को जिस कॉन्फिडेंस के साथ विश्व के सामने रखा, उसी का नतीजा है कि भारतीयों में गर्व है. आज भारत एक स्विंग पावर नहीं, बल्कि स्ट्रांग लीडिंग पावर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2027 तक भारत को एक विकसित देश बनाने का सपना देखा है, वो तभी हो सकता है जब विश्व का हर देश भारत को एक मजबूत देश के रूप में स्‍वीकार करे.

एससीएच/