प्रदीप भंडारी ने केजरीवाल से की अपील, ‘नए साल पर झूठ नहीं बोलने का लें संकल्प’

नई दिल्ली, 2 जनवरी . आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत को पत्र लिखे जाने पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केजरीवाल को “झूठ नहीं बोलने” का संकल्प लेना चाहिए.

प्रदीप भंडारी ने कहा, “अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखने का अधिकार है, लेकिन आज साल के पहले दिन मैं उनसे एक निवेदन करना चाहता हूं, यह मेरा राजनीतिक निवेदन नहीं है. मैं पिछले 10 साल से मैं उत्तर गुरुवायुरप्पन मंदिर आता हूं और अभी भी ईश्वर के मंदिर में खड़ा हूं. आज अरविंद केजरीवाल संकल्प ले कि वह झूठ नहीं बोलेंगे.”

प्रदीप भंडारी ने आगे कहा, “अरविंद केजरीवाल ने 50 करोड़ का शीश महल तो बनवा लिया पर दिल्ली और पंजाब की महिलाओं के खातों में आजतक पैसे नहीं आए हैं. हम सबको विकसित दिल्ली बनानी है, जहां पर नए सरकारी अस्पताल बने, नई शिक्षा की व्यवस्था हो, जहां पर टूटी सड़कें नहीं बल्कि सड़कें एकदम साफ हो, जिस तरीके से मध्य प्रदेश और गुजरात में हैं.”

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि “मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार महिलाओं के खातों में पैसे डाल रही है, वैसे ही यहां पर पैसे मिले. दिल्ली की जनता एक बार भारतीय जनता पार्टी को मौका देना चाहती है, अलग-अलग राज्यों में दिया है. मैं दिल्ली की जनता से हाथ जोड़कर यही निवेदन करूंगा कि आपने 15 साल कांग्रेस को दिए और 10 साल अरविंद केजरीवाल को दिए एक बार नए साल में भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मौका दें. अगर हम काम नहीं करते तो पांच साल से पहले ही हमको हटा दें पर एक बार हमें गरीबों की सेवा का मौका जरूर दें.”

एससीएच/एकेजे