मुंबई, 5 जनवरी . फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत और मशहूर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण रविवार को अपने 39वें जन्मदिन का जश्न मना रही हैं. अभिनेत्री के खास दिन पर प्रशंसकों के साथ ही फिल्म जगत के तमाम सितारों ने उन्हें शुभकामनाएं दी. सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर रकुल प्रीत सिंह, प्रभास समेत फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारों ने दीपिका को बधाई दी.
साउथ इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड तक अपनी शानदार एक्टिंग से छाने वाले अभिनेता प्रभास ने इंस्टाग्राम पर दीपिका पादुकोण की एक तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा, “टैलेंटेड दीपिका पादुकोण को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं. आपको सफलता, खुशियों के साथ कभी खत्म ना होने वाली मुस्कान मिले.”
अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह ने भी दीपिका पादुकोण को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन का सहारा लिया और कैप्शन में लिखा, ” जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दीपिका! आपको प्यार, हंसी और अनगिनत खूबसूरत पलों से भरा साल मुबारक. यह खास दिन आपको वो सारी खुशियां दे जिसकी आप हकदार हैं और आने वाला साल आपके लिए पहले से भी ज्यादा शानदार हो. अपने जश्न के हर पल का आनंद लें!”
अभिनेत्री फिल्मी दुनिया के साथ ही सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती हैं. अभिनेत्री हाल ही में पंजाब के फेमस सिंगर दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट ‘दिल-लुमिनाटी टूर’ में शामिल हुई थीं. इसके बाद वह अपनी बेटी के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई थीं. अभिनेत्री को एयरपोर्ट से बाहर निकलते समय एक लाल रंग की ओवरसाइज्ड शर्ट में देखा गया. उन्होंने अपने लुक को बड़े सनग्लासेस के साथ पूरा किया था.
अभिनेत्री ने 7 दिसंबर को बेंगलुरु में पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में उनके साथ स्टेज पर परफॉर्म किया था.
एक प्रशंसक द्वारा क्लिक किए गए वीडियो में अभिनेत्री को गायक के साथ स्टेज पर सिया के साथ अपना गाना ‘हस हस’ गाते हुए देखा गया था. दोनों ने दिलजीत के सिंथ-पॉप ट्रैक ‘लवर’ पर भी डांस किया.
दीपिका अपनी बेटी दुआ के जन्म के बाद पहली बार किसी कार्यक्रम में शामिल हुई थीं. उनके लिए यह कार्यक्रम इसलिए भी खास था क्योंकि यह उनके गृहनगर में आयोजित किया गया था.
पिछले साल मां बनीं दीपिका और उनके पति रणवीर सिंह ने 1 नवंबर को अपनी बेटी का नाम अपने फैंस के साथ शेयर किया था. दीपिका पादुकोण ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी के पैरों की तस्वीरें शेयर की थी. उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया, “दुआ पादुकोण सिंह.”
इसके बाद अभिनेत्री ने बेटी के नाम ‘दुआ’ का मतलब बताते हुए कहा था, इसका मतलब ‘प्रार्थना’ होता है, क्योंकि वह हमारी प्रार्थनाओं का जवाब है.
दीपिका पादुकोण के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह पति रणवीर सिंह के साथ ‘सिंघम अगेन’ में नजर आई थीं.
–
एमटी/