नई दिल्ली, 29 दिसंबर . यमुना नदी के लिए चल रहे जागरूकता अभियान के तहत, विश्व चैंपियन पावरलिफ्टर से शूटर बने डॉ. गौरव शर्मा महंत ने रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में यमुना के घाटों पर सफाई अभियान चलाया.
रिपोर्टरों से बात करते हुए गौरव ने कहा, “गंगा की तरह ही यमुना नदी भी हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है. हम सभी दिल्लीवासियों को आगे आकर इस काम में मदद करनी चाहिए. जब हम घाटों की सफाई कर रहे थे, तो हमने कई मूर्तियां और बीयर की बोतलें पायी. यह वाकई निराशाजनक था. हम कहते हैं कि यमुना हमारे लिए मां की तरह है और फिर हम उसके साथ ऐसा व्यवहार करते हैं. अब समय आ गया है कि लोग यमुना की सफाई की पहल करें.”
पिंगाक्ष फाउंडेशन के बैनर तले गौरव ने घाटों पर आयोजित गतिविधि में हिस्सा लिया.
आचार्य तुषार कात्यान, आचार्य नितिन शर्मा, आचार्य अंकित गोस्वामी, आचार्य मुकेश शुक्ला, तरुण वर्मा, राजीव गुप्ता, अजय कश्यप, चेतन गुप्ता, अभिनंदन यादव, सुनील ने भी सफाई अभियान में हिस्सा लिया.
पिछले साल गौरव ने दिल्ली में बाढ़ प्रभावित लोगों को खाद्य सामग्री और पानी की बोतलें वितरित की थीं. भारी बारिश के बाद यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए थे.
–
आरआर/