पटना, 3 मार्च . बिहार विधानसभा में सोमवार को प्रदेश के उप मुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी बजट पेश करने वाले हैं. बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार अपना अंतिम बजट पेश करने जा रही है. बजट पेश होने से पहले ही सत्ता और विपक्ष आमने-सामने आ गए हैं.
राजद के विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि बिहार की जनता नीतीश कुमार सरकार का बजट सालों से देख रही है. अब बजट में कोई नयापन नहीं होता, कोई विजन नहीं होता. पहले भी ये कहते थे कि सात निश्चय ला रहे हैं, फिर सात निश्चय दो ले आए, अब कहेंगे कि अब सात निश्चय तीन लाएंगे. कहीं कुछ नहीं होने वाला है. बिहार कई मामलों में पीछे रह गया है. नीतीश सरकार का यह अंतिम बजट है, इसमें कम से कम राजद के विजन लागू कर दें, गरीबों का कल्याण हो जाएगा.
दूसरी तरफ बिहार के मंत्री संजय सरावगी ने कहा कि राजद 15 साल सरकार में रही, लेकिन कभी पूर्ण बजट पेश नहीं किया गया. इनकी सरकार में क्या होता था. एनडीए सरकार सत्ता में आने के बाद विकास का बजट पेश करती आ रही है. आज भी जो बजट होगा, वह समाज के सभी वर्गों के उत्थान के लिए होगा. यह बजट आम लोगों का बजट होगा. हमारी सरकार महिलाओं के उत्थान के लिए काम कर रही है.
भाजपा के विधायक हरिभूषण ठाकुर ने कहा कि आज का बजट गांव, गरीब, स्वास्थ्य, शिक्षा पर केंद्रित होगा. किसानों और युवाओं के सपनों का बजट होगा. तेजस्वी यादव को चिंता करने की जरूरत नहीं है. एनडीए सरकार जनता के हित के लिए काम करती है और आगे भी करेगी.
बिहार के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि विपक्ष को धैर्य रखना चाहिए. बजट पेश किया जाना है.
–
एमएनपी/एबीएम