पोटका की समस्या मेरी होगी, बहुमत से बनेगी भाजपा सरकार : मीरा मुंडा

जमशेदपुर, 20 अक्टूबर . झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. सभी पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर रही हैं. इसी कड़ी में भाजपा ने पूर्व मंत्री अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा को जमशेदपुर पूर्वी सिंहभूम के पोटका से अपना प्रत्याशी घोषित किया है.

मीरा मुंडा की उम्मीदवारी के ऐलान के बाद उनके जमशेदपुर स्थित टेल्को के खड़ागाझाड आवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं का तांता लग गया है. पार्टी के कार्यकर्ता और नेता भारी संख्या में उनके आवास पहुंचे. इस दौरान लोग उन्हें बधाई और जीत की अग्रिम शुभकामना दे रहे हैं.

मीरा मुंडा ने मीडिया से बातचीत में कहा, “सबसे पहले, मैं पूरे चुनाव समिति के सभी सदस्यों, प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, प्रदेश प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष सहित पूरी टीम का धन्यवाद करती हूं. मैं उन सभी का आभार व्यक्त करती हूं, क्योंकि उन लोगों ने मुझ जैसे एक साधारण कार्यकर्ता को इस पद के लिए मौका दिया गया. मैं इसके लिए बहुत आभारी हूं. एक साधारण कार्यकर्ता के तौर पर, मुझे अब एक दायित्व के साथ काम करने का अवसर मिला है. मैं पूरी तरह से इस पर खरा उतरने की कोशिश करूंगी.”

उन्होंने कहा, “मैं एक हाउसवाइफ से अब राजनीतिक मैदान में आ रही हूं. मैं शुरू से ही एक सामाजिक कार्यकर्ता और पार्टी कार्यकर्ता के रूप में थोड़ी बहुत सक्रिय रही हूं, लेकिन अब मुझे एक जिम्मेदारी के साथ बाहर निकलना पड़ेगा. इसके लिए मैं पूरी तरह से तैयार हूं. मैं जनता के साथ हमेशा खड़ी रहूंगी. पिछले पांच वर्षों में जो भ्रष्ट सरकार रही है, उससे जनता त्रस्त हो चुकी है. खासकर महिलाओं के साथ जो हुआ है, वह सभी जानते हैं. अब जनता जागरूक हो चुकी है और मुझे विश्वास है कि इस बार बहुमत की सरकार बीजेपी की आएगी.”

उन्होंने आगे कहा कि अगर मैं पोटका से चुनाव जीतती हूं, तो क्षेत्र की जनता की सभी समस्याओं का समाधान करने का काम करुंगी. जनता की हर समस्या मेरी समस्या होगी.

बता दें कि शनिवार को भाजपा ने झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए 66 सीटों पर उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में बाबूलाल मरांडी, चंपई सोरेन, अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा, अमर कुमार बाउरी, चंपई सोरेन के पुत्र बाबूलाल सोरेन, रघुवर दास की बहू पूर्णिमा दास साहू के नाम का ऐलान किया है.

आपको बताते चलें, पार्टी राज्य की 81 में से 68 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने की घोषणा कर चुकी है. राज्य में 13 नवंबर और 20 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा. मतगणना 23 नवंबर को होगी.

पीएसके/केआर