बीएन विश्वविद्यालय के वनस्पति विज्ञान, प्राणिशास्त्र विज्ञान और जैव प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त तत्वाधान में नेशनल साइंस डे के उपलक्ष में पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया.
इस आयोजन मे विज्ञान की रोचक खोज तकनीक अथवा वैज्ञानिकों पर विद्यार्थियों को पोस्टर प्रस्तुत करने थे.विज्ञान संकाय की अधिष्ठाता डॉ रेनू राठौड़ ने बताया इस प्रतियोगिता मे विज्ञान संकाय के सभी विभाग रसायन शास्त्र, भौतिक शास्त्र, भू विज्ञान, कम्प्यूटर विज्ञान, गणित, सांख्यिकी आदि के छात्रों ने 67 पोस्टर प्रस्तुत किए. विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार श्रीमान परबत सिंह राठौड़ ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और प्रशंसा करते हुए कहा कि समय-समय पर ऐसे आयोजन विद्यार्थियो में सजगता के लिए आवश्यक है एवं विद्यार्थियों की उत्साहित भागीदारी को सराहा. इस अवसर पर डॉ ऋतु तोमर, डॉ आशा अरोड़ा, डॉ कमल सिंह राठौड़ और सभी विज्ञान की फैकल्टी उपस्थित थे. बी एन कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी, बी एन सीनियर सेकेंडरी स्कूल और बी एन पब्लिक स्कूल में भी विज्ञान दिवस मनाया गया.