बीजिंग, 5 दिसंबर . साल 2022 की तुलना में, 2023 में यांग्त्ज़ी नदी की मुख्य धारा में निगरानी बिंदुओं पर प्रति यूनिट औसत संसाधन मात्रा में 16.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई, यांग्त्ज़ी नदी बेसिन में मछली की 34 प्रजातियों और राष्ट्रीय प्रमुख संरक्षण वाले जलीय वन्यजीवों की तीन प्रजातियों की वृद्धि का पता लगाया गया.
4 दिसंबर को, मध्य चीन के हूपेई प्रांत की राजधानी वुहान में यांग्त्ज़ी नदी जलीय जैविक संसाधन संरक्षण कार्य सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें चीनी कृषि मंत्रालय के संबंधित अधिकारी ने कहा कि हाल के वर्षों में, यांग्त्ज़ी नदी के किनारे के विभिन्न क्षेत्रों और विभागों ने नदी में मछली पकड़ने पर दस साल के प्रतिबंध को दृढ़ता से बढ़ावा दिया है और व्यवस्थित रूप से सुरक्षा और बहाली उपायों का कार्यान्वयन किया है, जिससे यांग्त्ज़ी नदी जलीय जीवन संरक्षण कार्य ने सकारात्मक परिणाम प्राप्त किए हैं.
अधिकारी के अनुसार, वर्तमान में, यांग्त्ज़ी नदी में जलीय जीवन संरक्षण के बारे में जागरूकता बढ़ रही है, मछली संसाधनों की तेजी से बहाली हुई है, जलीय जैव विविधता में सुधार हुआ है और आवास बहाली का काम लगातार आगे बढ़ रहा है.
निगरानी से पता चलता है कि साल 2023 में, यांग्त्ज़ी नदी की मुख्यधारा में निगरानी बिंदुओं पर प्रति यूनिट औसत संसाधन मात्रा 2.1 किलोग्राम तक पहुंच गई, नदी बेसिन में मछली की 227 प्रजातियां और राष्ट्रीय प्रमुख संरक्षण वाले जलीय वन्यजीवों की 14 प्रजातियां हैं, तीनों संख्या साल 2022 की तुलना में क्रमशः 16.7 प्रतिशत, 34 और 3 प्रजातियां अधिक हैं.
यांग्त्ज़ी नदी चीनी राष्ट्र की मातृ नदी है. यह चीनी राष्ट्र के विकास के लिए महत्वपूर्ण समर्थन ही नहीं, चीन में महत्वपूर्ण जलीय जीव जर्मप्लाज्म जीन बैंक भी है, जो देश के पारिस्थितिक सुरक्षा पैटर्न में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/