पीओएस सॉल्यूशंस प्रोवाइडर एमस्वाइप को वित्त वर्ष 24 में हुआ 46 करोड़ रुपये का नुकसान

नई दिल्ली, 30 दिसंबर . पीओएस सॉल्यूशंस उपलब्ध कराने वाली कंपनी एमस्वाइप को वित्त वर्ष 24 में 46.2 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. वित्त वर्ष 23 में यह आंकड़ा 49 करोड़ रुपये था.

वित्त वर्ष 24 में एमस्वाइप की आय और खर्च वित्त वर्ष 23 के मुकाबले करीब समान रही है.

वित्त वर्ष 24 में कंपनी का कुल खर्च 327.3 करोड़ रुपये था, जो कि वित्त वर्ष 23 में 328.3 करोड़ रुपये था.

कंपनी के खर्च में सबसे बड़ी 50.16 प्रतिशत की हिस्सेदारी आईटी खर्च की है. यह वित्त वर्ष 24 में सालाना आधार पर 5.2 प्रतिशत बढ़कर 164.2 करोड़ रुपये हो गया है.

कंपनी का कर्मचारी खर्च 2.2 प्रतिशत गिरकर 77.3 करोड़ रुपये हो गया है. इस दौरान डेप्रिसिएशन खर्च 7.1 प्रतिशत बढ़कर 34.5 करोड़ रुपये हो गया है. अन्य खर्च 51. 3 करोड़ रुपये रहा है.

वित्त वर्ष 24 में कंपनी की कुल आय 276.9 करोड़ रुपये रही है, जो कि वित्त वर्ष 23 में 274.4 करोड़ रुपये थी.

कंपनी की परिचालन आय में सबसे बड़ी 63.09 प्रतिशत की हिस्सेदारी ट्राजैक्शन प्रोसेसिंग फीस की है. यह वित्त वर्ष 24 में सालाना आधार पर 7.6 प्रतिशत बढ़कर 174.7 करोड़ रुपये हो गया है. सपोर्ट सर्विसेज फीस से आय 4 प्रतिशत बढ़कर 70.1 करोड़ रुपये हो गई है. इसके अलावा कंपनी की साइनअप फीस से आय 44.4 प्रतिशत गिरकर 5 करोड़ रुपये हो गई.

वित्त वर्ष 24 में नुकसान होने के कारण कंपनी का आरओसीई (-) 16.94 प्रतिशत और एबिटा मार्जिन (-) 2.09 प्रतिशत रहा है.

पिछले वित्त वर्ष कंपनी ने एक रुपये की राशि कमाने के लिए 1.18 रुपये की राशि खर्च की है.

वित्त वर्ष 24 के अंत तक कंपनी के पास 262 करोड़ रुपये की करंट एसेट्स थी. इसमें 157 करोड़ रुपये का कैश बैलेंस भी शामिल है.

एमस्वाइप, मुंबई स्थित एक बी2बी भुगतान सेवा प्रदाता है जो कार्ड, वॉलेट, मोबाइल भुगतान ऐप, बैंक ऐप, संपर्क रहित भुगतान और क्यूआर कोड भुगतान सहित पीओएस सॉल्यूशंस प्रदान करती है.

अब तक स्टार्टअप ने निवेशकों से 1,000 करोड़ रुपये से अधिक का फंड जुटाया है. इसके निवेशकों में मैट्रिक्स पार्टनर्स, बी कैपिटल, डीएसजी कंज्यूमर पार्टनर्स, एपिक कैपिटल, यूसी-आरएनटी और ओला शामिल हैं.

एबीएस/