Friday , 31 March 2023

पुर्तगाल के जोड़े ने जोधपुर में की शादी: राजस्थानी कल्चर से हुए प्रभावित

जोधपुर. पुर्तगाल के रहने वाले फ्रेंच जोड़ें ने रविवार की शाम पावटा सी रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में हिंदू रीति रिवाज से शादी की. दोनों की शादी में उनके राजस्थान के रहने वाले मित्र और उनके परिवार के लोग भी बाराती और घराती बनकर पहुंचे और धूमधाम से उनकी शादी करवाई गई. दूल्हे ने जहां राजपूती स्टाइल के शेरवानी पहने वही दुल्हन ने भी राजपूती पोशाक पहनकर शादी रचाई.

राजपूती कल्चर में हुई शादी में फ्रेंच जोड़े के राजस्थानी दोस्त ने उनका कन्यादान भी करवाया और शादी की सारी रस्में पूरी करवाई. इतना ही नहीं बारात में स्वागत से लेकर विदाई तक की रस्में भी निभाई गई.

दरअसल पुर्तगाल के रहने वाले एरिक (65) और उनकी पत्नी का गाबरियल कुछ साल पहले राजस्थान घूमने के लिए आए थे. या उन्होंने एक राजस्थानी कल्चर की शादी को अटेंड किया था. उतरन उन दोनों ने शादी को देखकर निर्णय लिया कि वह भी राजस्थान में आकर हिंदू रीति रिवाज से यहां के कल्चर को फॉलो करते हुए शादी करेंगे.

शादी में दुल्हन के पक्ष की महिलाओं ने दोनों का केक खिलाकर मुंह मीठा करवाया.

इसके बाद दोनों ने रविवार को जोधपुर के पावटा सी रोड स्थित किचन रेस्टोरेंट में शादी की. विश्व हिंदू परिषद के पंडित राजेश दवे ने उनका वैदिक मंत्रोचार के साथ विवाह संस्कार संपन्न करवाया. शादी के बाद विदेशी जोड़े ने केक भी काटा और खुशियां मनाई.

विदेशी जोड़े के दोस्त ने बताया कि दोनों फ्रांस के रहने वाले हैं और पुर्तगाल में फिलहाल दे रहे हैं. राजस्थानी संस्कृति को करीब से जानने के लिए उन्होंने शादी करने का निर्णय लिया. इसके बाद हमने रिसोर्ट संचालक उदय सिंह से बात की तो वह राजी हो गए. रिसोर्ट में ही शादी की सारी व्यवस्था की गई इसके बाद यहां पर धूमधाम से दोनों की शादी हिंदू रीति रिवाज से करवाई गई. दोनों इससे पहले तीन बार राजस्थान आ चुके हैं और उन्हें राजस्थान से बेहद लगाव है.

बता दें कि राजस्थान की संस्कृति की चर्चा सात समंदर पार भी है जोधपुर के प्रसिद्ध उम्मेद भवन पैलेस में इससे पहले भी कई विदेशी हस्तियां अपनी शादी यहां आकर कर चुकी है.

Check Also

Paytm एप से ऑनलाइन फ्रॉड:OTP ट्रांसफर कर KYC पर 1.25 लाख का लोन लिया, एप अपडेट करते ही हुआ बंद

अगर आपके पास भी पेटीएम एप अपडेट करने का नोटिफिकेशन आता है तो सावधान हो …