अश्लील जोक्स : पुलिस ने रणवीर इलाहाबादिया को बयान दर्ज करने के लिए बुलाया

मुंबई, 13 फरवरी . समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो में अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने वाले यूट्यूबर-पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया को पुलिस ने गुरुवार को थाने में तलब किया है.

‘इंडिया गॉट लेटेंट’ विवाद को लेकर मुंबई की खार पुलिस ने रणवीर इलाहाबादिया से संपर्क किया और पूछताछ के लिए खार पुलिस स्टेशन में हाजिर होने के लिए कहा है.

जानकारी के अनुसार रणवीर इलाहाबादिया ने गुजारिश की कि उसका बयान पुलिस स्टेशन में बुलाकर न लिया जाए लेकिन पुलिस ने उसकी सिफारिश को खारिज करते हुए थाने में हाजिर होकर बयान दर्ज कराने के लिए कहा है.

अभद्र कमेंट्स को लेकर महाराष्ट्र साइबर सेल ने गुरुवार को समय रैना को दूसरी बार समन भेजा. साइबर सेल ने समय रैना को 17 फरवरी को जांच अधिकारी के सामने पेश होने का निर्देश दिया है.

समय रैना के वकील ने साइबर सेल को बताया था कि समय रैना अमेरिका में हैं और वह 17 मार्च को देश लौटेंगे. वहीं, साइबर सेल ने समन भेजकर रैना को 17 फरवरी को पेश होने का निर्देश दिया है.

इससे पहले साइबर पुलिस ने बुधवार को शो में शामिल 40 लोगों की पहचान करने का दावा किया था.

महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने सिद्धार्थ तेवतिया (बप्पा) को भी तलब किया और अपना बयान दर्ज कराने को कहा है. तेवतिया शो में बतौर जज शामिल थे.

साइबर सेल शो में शामिल होकर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने वाले और अश्लीलता फैलाने के आरोप में चिन्हित अन्य लोगों को भी समन भेजेगी. इस लिस्ट में रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना, राखी सावंत, महीप सिंह, दीपक कलाल समेत अन्य मेहमानों के नाम शामिल हैं.

शो में शामिल सभी मेहमानों के एपिसोड वीडियो की जांच की जाएगी, जिन मेहमानों ने अश्लीलता और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है, उन पर कार्रवाई की जाएगी. मामले में महाराष्ट्र साइबर पुलिस शो के प्रायोजकों से भी पूछताछ करेगी. इसके साथ ही महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने यूट्यूब से सभी 18 एपिसोड हटाने को कहा है. मामले में प्रतिभागियों को आरोपी बनाया जा सकता है. वहीं, दर्शकों को गवाह के तौर पर शामिल किया जाएगा.

इसी बीच, अश्लील कमेंट्स को लेकर कंटेंट क्रिएटर और इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मुखीजा बुधवार को मुंबई के खार पुलिस स्टेशन पहुंची थीं, जहां उन्होंने अपना बयान दर्ज कराया.

जानकारी के अनुसार, उन ज्यूरी को भी तलब किया गया है, जो इस शो में कभी न कभी आए हैं.

वहीं, ‘अश्लील जोक्स’ पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने आरोपियों को समन भेजा है.

गुवाहाटी पुलिस ने भी रणवीर इलाहाबादिया, आशीष चंचलानी, अपूर्वा मुखीजा, समय रैना समेत मामलों से जुड़े अन्य लोगों को तलब किया है. मामले को लेकर गुवाहाटी पुलिस मुंबई पहुंची और जांच कर रही है.

एमटी/केआर