अश्लील जोक्स मामला : अभिनेता विद्युत ने ‘विपरीत बुद्धि’ को माफ करने के लिए सुझाया ‘पतंजलि योग सूत्र’

मुंबई, 15 फरवरी . अश्लील जोक्स विवाद में फंसे रणवीर इलाहाबादिया-समय रैना पर अभिनेता विद्युत जामवाल ने प्रतिक्रिया दी. सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर उन्होंने ‘विनाश काले विपरीत बुद्धि’ का जिक्र करते हुए रणवीर-समय को माफ करने की बात भी कही. माफी के लिए उन्होंने ‘पतंजलि योग सूत्र’ का उदाहरण दिया.

अश्लील जोक्स विवाद को लेकर देश भर में मचे आक्रोश को लेकर विद्युत जामवाल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह अपनी राय व्यक्त करते नजर आए. वीडियो में उन्होंने बताया कि रणवीर की गलती ‘विनाश काले विपरीत बुद्धि’ का परिणाम रही, जिसे हम ‘पतंजलि योग सूत्र’ को लागू कर माफ कर सकते हैं.

हाल ही में प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाकर वापस लौटे अभिनेता ने वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “विषय- पतंजलि योग सूत्र, मित्रता, करुणा, आनंद, उपेक्षा, सुख-दुख, पुण्य और सद्गुण वे चीजें हैं, जो भावना से मन को प्रसन्न करती हैं. रणवीर इलाहाबादिया को मैं व्यक्तिगत रूप से नहीं जानता, लेकिन हमने एक पॉडकास्ट में साथ काम किया है. जामवालियंस, आप क्या सोचते हैं? हम अपने मन को कब प्रशिक्षित करेंगे?”

वीडियो में अभिनेता कहते नजर आए, “यह मैसेज मेरे जामवालियंस के लिए है. मैं कुंभ से वापस आ गया हूं. मैं कल सभी तस्वीरें और वीडियो अपलोड करूंगा. वहां का सफर शानदार रहा.”

उन्होंने अश्लील जोक्स विवाद पर भी बात की. अभिनेता ने कहा, “मैंने रणवीर इलाहाबादिया के विवाद के बारे में सुना और मेरे मन में पहला विचार ‘विनाश काले विपरीत बुद्धि’ ही आया. यह उनकी मूर्खता थी. लेकिन आज मैं सोच रहा हूं कि उसने बहुत बड़ी गलती की है, जिसे लेकर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. लोग चाहते हैं कि उनका करियर खत्म हो जाए. लोग उन पर हंस रहे हैं.

जामवाल ने पतंजलि योग सूत्र का जिक्र करते हुए आगे कहा, “एक गलती के कारण व्यक्ति को जीवन भर पछताना पड़ता है. लेकिन पतंजलि कहते हैं, मैत्री करुणा मुदिता उपेक्षा नाम चित्त प्रसादम – अपने मन को साफ रखने के लिए आपको करुणा, मैत्री, क्षमा सीखना पड़ेगा. हम यह सब कब करेंगे? मैं आपसे कहना चाहता हूं कि अगर कोई व्यक्ति दोबारा ऐसी गलती करता है, तो वह मूर्ख है. हमें उसे माफ करना चाहिए या नहीं? हमारे पास उसे माफ करने की क्षमता है. हम कई बड़े अपराध करने वालों को माफ चुके हैं तो आपको क्या लगता है? लव यू.”

एमटी/केआर