गरीब-अमीर सबके लिए लाभदायक है बजट : पुजारी सत्येंद्र दास

अयोध्या, 1 फरवरी . अयोध्या राम मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास ने आम बजट को सराहा है. उन्होंने कहा कि इसका लाभ गरीब-अमीर सबको होगा. सत्येंद्र दास ने शनिवार को केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया दी.

उन्होंने कहा कि बजट सर्वजन हिताय और सर्वजन सुखाय है. यह गरीब से लेकर अमीर सबके लिए लाभदायक होगा. इससे पहली सीढ़ी से लेकर ऊपर तक का विकास होगा. इसमें धार्मिक स्थानों का भी ध्यान रखा गया है. इससे धार्मिक स्थानों और गरीबों को लाभ होगा.

बसंत पंचमी उत्सव को लेकर उन्होंने कहा कि पंचमी से होली प्रारंभ हो जाता है. बसंत का बहुत महत्व होता है. इसे ऋतुओं का राजा कहा जाता है. इसमें बहुत से शुभ काम होते हैं. बसंत पंचमी एक महत्वपूर्ण तिथि है. इस अवसर पर रामलला को स्वर्ण जड़ित वस्त्र और भोजन में अच्छे प्रसाद का भोग लगेगा. इस उत्सव को बहुत अच्छे ढंग से मनाया जाता है. इसमें अच्छे प्रकार के भोग और वस्त्र का इस्तेमाल होता है. रामलला को अबीर और गुलाल लगाया जाता है. यहीं से होली का उत्सव प्रारंभ हो जाता है.

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को लोकसभा में बजट पेश किया. इस दाैरान उन्होंने कई बड़ी घोषणाएं कीं. वित्त मंत्री ने नए टैक्स स्लैब का ऐलान करते हुए कहा कि इससे मध्यम वर्ग देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती देगा. नई कर व्यवस्था के अंतर्गत 12 लाख तक की आय पर कोई आयकर देय नहीं होगा. वेतनभोगी करदाताओं के लिए 75,000 की मानक कटौती के कारण यह सीमा 12.75 लाख होगी. सभी कर दाताओं को लाभान्वित करने के लिए सभी श्रेणियों में कर स्लैब और दरों में परिवर्तन किए जा रहे हैं.

विकेटी/