पटना, 27 मार्च . बिहार की राजधानी पटना में गरीब मुस्लिम परिवारों के लिए इस बार की ईद कुछ खास रही. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर बिहार भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने ‘सौगात-ए-मोदी’ किट बांटकर गरीब मुस्लिम परिवारों की ईद की खुशियों को दोगुना कर दिया. पटना हाई कोर्ट मजार के सामने स्थित झुग्गियों में रहने वाले सैकड़ों गरीब मुस्लिम परिवारों के बीच ये तोहफे बांटे गए, जिससे उनमें खुशी की लहर दौड़ गई.
ईद से ठीक पहले इस पहल के तहत नए कपड़े, खाने-पीने की जरूरी चीजें और अन्य उपयोगी सामान दिए गए. इस मौके पर बड़ी संख्या में मौजूद गरीब मुस्लिम परिवारों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस कदम की सराहना की और उनके लिए दुआएं मांगी.
पटना निवासी मोहम्मद बाबर अली ने खुशी जाहिर करते हुए से कहा, “हमारे देश के प्रधानमंत्री ने अच्छे काम किए हैं. पहले लोग कहते थे कि पीएम मोदी मुस्लिमों को पसंद नहीं करते, लेकिन यह सच नहीं है. वह हम मुस्लिमों को इतना प्यार दे रहे हैं कि हमें ईद के मौके पर सब कुछ मिल रहा है. हमारी दुआ है कि मोदी जी फिर से चमकेंगे.”
इसी तरह, सोहरा खातून ने कहा कि पहली बार उन्हें ऐसा तोहफा मिला है. उन्होंने भावुक होते हुए कहा, “हम लोग पीएम मोदी के लिए दुआ करेंगे. ईद में पहली बार हमें नई साड़ी मिली है.”
शकीला खातून ने कहा, “पहली बार हमें यह तोहफा मिला है, जिसे मोदी सरकार ने भेजा है. हमारी दुआ है कि मोदी सरकार ऐसे ही गरीबों की मदद करती रहे, ताकि हमारी ईद भी अच्छे से मन सके.”
आसमां खातून ने भी खुशी जाहिर करते हुए कहा, “जब-जब हम ये नए कपड़े पहनेंगे, तब-तब मोदी जी का नाम लेंगे.”
बिहार भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता अनामिका पासवान ने बताया कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से गरीब मुस्लिम परिवारों के लिए एक खास तोहफा है. उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी का पैगाम है कि देश के जरूरतमंद मुस्लिम भाई-बहनों को मदद पहुंचाई जाए. इसी कड़ी में पूरे देश में 32 लाख परिवारों को यह तोहफा बांटा जाएगा. बिहार के अलग-अलग जिलों में भी यह अभियान चलाया जा रहा है.”
उल्लेखनीय है कि पटना समेत पूरे देश में इस अभियान के तहत जरूरतमंद मुस्लिम परिवारों को राहत दी जा रही है. गरीब मुस्लिम परिवारों का कहना है कि पहले वे ईद पर नए कपड़े और जरूरी सामान खरीदने में सक्षम नहीं थे, लेकिन इस बार प्रधानमंत्री मोदी के इस उपहार ने उनकी ईद को खास बना दिया है.
–
डीएससी/एकेजे